बाइक पर वाइफ की डेडबॉडी ले जाने पर मजबूर हुआ पति

Husband carry her wifes body on bike
बाइक पर वाइफ की डेडबॉडी ले जाने पर मजबूर हुआ पति
बाइक पर वाइफ की डेडबॉडी ले जाने पर मजबूर हुआ पति

टीम डिजिटल,पटना. पूर्णिया के सदर अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद अस्पताल की लापरवाही की वजह से उसके परिवारवालों को शव मोटरसाइकिल में बांधकर ले जाना पड़ा। खबर के मुताबित 50 साल की सुशीला देवी की मौत पूर्णिया के सदर अस्पताल में हो गई। मौत के बाद उसके पति ने अस्पताल से पत्नी के शव को ले जाने के लिए वैन की मांग की, लेकिन अस्पताल ने उसे ये कहकर वहां से भगा दिया कि उनके पास ऐसी कोई वैन नहीं है वो अपना इंतजाम खुद कर ले।

60 साल के इस मजदूर ने प्राइवेट एंबुलेंस के लिए बात की तो उससे 2500 रुपए मांगे गए। परेशान होकर उसके बेटे ने फैसला किया कि वो शव को मोटरसाइकिल पर ही गांव ले जाएंगे। बेटे ने मोटरसाइकिल पर अपनी मां की लाश को बांध दिया और पीछे से पिता को शव को स्पोर्ट देने के लिए बिठा लिया। दोनों इसी तरह से अपनी मां का अंतिम संस्कार करने गांव पहुंचें। इस घटना की तस्वीर सामने आने के बाद पूर्णिया सिविल सर्जन एम.एम वसीम ने कहा कि वर्तमान में अस्पताल में कोई वैन उपलब्ध नहीं है और जो हैं वे बेकार हैं। इसलिए हर किसी को स्वयं की व्यवस्था करनी है। वहीं जिला मजिस्ट्रेट पंकज कुमार पाल ने घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जांच के आदेश दे दिए है।

Created On :   4 Jun 2017 12:06 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story