नए फीचर्स के साथ अपडेट हुई Hyundai Creta- 2019, ये वेरिएंट भी जुड़ा

Hyundai Crata 2019 updated  with new  features and variants
नए फीचर्स के साथ अपडेट हुई Hyundai Creta- 2019, ये वेरिएंट भी जुड़ा
नए फीचर्स के साथ अपडेट हुई Hyundai Creta- 2019, ये वेरिएंट भी जुड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Creta को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। 2019 हुंडई क्रेटा में पैसेंजर सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, इको-कोटिंग और स्पीड अलर्ट सिस्टम आदि को एडिशनल फीचर्स के तौर पर जोड़ा गया है। ये फीचर्स Hyundai Creta के सभी वेरिएंट में जोड़े गए हैं। इसके अलावा एक नया टॉप वेरियंट SX(O) Executive भी जोड़ा गया है। बता दें कि अब तक Hyundai Creta में E, E+, S, SX, SX ड्यूल टोन और SX(O) वेरियंट आता था।  

नए फीचर्स जुड़ने के साथ ही Hyundai Creta की कीमत में भी बदलाव किया गया है। नए फीचर्स जुड़ने के बाद पेट्रोल इंजन वाली क्रेटा के बेस मॉडल की कीमत 9.6 लाख रुपए हो गई है। वहीं इसके टॉप वेरियंट की कीमत 14.13 लाख रुपए हो गई है। जबकि डीजल इंजन वाली इस एसयूवी के बेस मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपए और टॉप वेरियंट की कीमत 15.62 लाख रुपए हो गई है। 

SX(O) Executive वेरियंट 
Hyundai Creta के SX (O) एग्जिक्युटिव वेरियंट में में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं। इस कार में फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, फेबरिक सीट कवर और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसमें ड्यूल-टोन कलर दिया गया है। वहीं SX वेरियंट में स्मार्ट-की बेंड दिया गया है। इस वेरिएंट में एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। यही सुविधा SX वेरियंट में भी जोड़ी गई है।

इंजन
इस SUV के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा 1.4-लीटर डीजल, 1.6-लीटर डीजल और 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 121 bph की पावर और 150nm मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका 1.6 लीटर का डीजल इंजन 126 bph और 260nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसका 1.4 लीटर वाला इंजन 88 bph और 220nm का पावर देता है। 

नई Hyundai Creta के 1.6 लीटर के पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। वहीं इसके 1.4 लीटर डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Created On :   12 Jan 2019 11:31 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story