आईबी और एटीएस ने नक्सली समर्थकों को छोड़ा, पांच को किया गिरफ्तार

Ib and ats arrested five including naxalite supporters
आईबी और एटीएस ने नक्सली समर्थकों को छोड़ा, पांच को किया गिरफ्तार
आईबी और एटीएस ने नक्सली समर्थकों को छोड़ा, पांच को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राजस्थान के अजमेर से हिरासत में लिए 17 में से दर्जन भर लोगों को छोड़ दिया गया है। उनमें से नक्सली समर्थक सहित पांच आरोपियों गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को आईबी और एटीएस ने दिन भर उनसे पूछताछ की। आरोपी नक्सली समर्थक नरेंद्र मधुकर कोडापे (30), वड़सा निवासी है। नरेंद्र नक्सली समर्थक है। उमरेड़, नागभीड़ अड्याल में उसके खिलाफ नक्सली गतिविधियों में शामिल होने के मामले दर्ज हैं। 

आरोपी मोहम्मद इरफान उर्फ चाचू शमी सिद्दीकी (38), जाफर नगर निवासी के खिलाफ मानकापुर, सावनेर और गिट्टीखदान में भी गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। शेख इलियास उर्फ इल्लू शेख उमर (34), गंजीपेठ निवासी के खिलाफ गणेशपेठ थाने में ही तीन प्रकरण दर्ज हैं। जफर खान उर्फ बग्गा कदीर उर्फ जहिर खान (30), बंगाजीपंजा निवासी के खिलाफ सक्करदरा और तहसील थाने में प्रकरण दर्ज है, जबकि शहबाज शेख गंजीपेठ निवासी के खिलाफ सदर थाने में वाहन चोरी का मामला दर्ज है। रविवार को ही इन आरोपियों अजमेर गिरफ्तार कर लाया गया है। नरेंद्र और इरफान उर्फ चाचू के खिलाफ प्रकरण गंभीर प्रकरण दर्ज होने से सोमवार को उन्हें आईबी और एटीएस के सुपुर्द किया गया है। दोनों आरोपियों से दिन भर पूछताछ हुई। इस दौरान उनके नक्सली कनेक्क्शन होने के संकेत मिले हैं। मामले में और भी गंभीर खुलासा होने की संभावना है।

Created On :   19 March 2019 5:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story