ICC ने घोषित किया महिला-पुरुष T-20 वर्ल्ड कप-2020 का शेड्यूल

ICC revealed fixtures for mens and womens T-20 World Cup 2020
ICC ने घोषित किया महिला-पुरुष T-20 वर्ल्ड कप-2020 का शेड्यूल
ICC ने घोषित किया महिला-पुरुष T-20 वर्ल्ड कप-2020 का शेड्यूल
हाईलाइट
  • पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2020: 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होगा
  • जिसमें 16 टीमें कुल 45 मैच खेलेंगी
  • भारतीय पुरुष टीम का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा
  • भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा
  • महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020: 21 फरवरी से 8 मार्च तक होगा
  • जिसमें 10 टीमें 23 मैच खेलेंगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। यह पहला बार होगा जब पुरुष और महिला टूर्नामेंट स्टैंडअलोन इवेंट के रूप में आयोजित होंगे। ये टूर्नामेंट एक ही साल और एक ही देश में खेले जाएंगे। महिला टी-20 वर्ल्ड कप 21 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित होगा। इस महिला टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 मार्च को मेलबर्न में खेला जाएगा। वहीं पुरुषों का टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक आयोजित होगा। यह पहली बार होगा जब महिला और पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप अलग-अलग आयोजित होंगे, अभी तक ये टूर्नामेंट एक साथ ही आयोजित होते थे।

महिला और पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा। इसके मुकाबले 8 शहरों के 13 स्थानों पर खेले जाएंगे। भारतीय पुरुष टीम का टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम की नजर 13 साल बाद टूर्नामेंट जीतने पर होगी। 2007 में उसने पिछली बार वर्ल्ड कप जीता था। फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन है। उसने 2016 में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

वहीं भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। महिला T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अलग-अलग दिन खेले जाएंगे, जबकि पुरुष T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैचों का आयोजन सिडनी और ऐडिलेड (ओवल) में होगा। गौरतलब है 2015 का वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था और काफी सफल रहा था। तब भी फाइनल मुकाबला मेलबर्न में ही हुआ था और इसे देखने रिकॉर्ड संख्या में लोग पहुंचे थे। ICC को उम्मीद है कि, इस बार भी दर्शकों के स्टेडियम में पहुंचने का नया रिकॉर्ड बनेगा। 

18 अक्टूबर से पुरुषों के क्वालिफाइंग राउंड खेले जाएंगे। इसमें श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा छह अन्य टीमें भी होंगी। इनमें से चार टीमें ही सुपर-12 दौर में जा सकेंगी। सुपर-12 के मुकाबले 24 अक्टूबर से होंगे। सेमीफाइनल मुकाबले 11 और 12 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेले जाएंगे। वहीं, फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 15 नवंबर को होगा।

ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप ग्रुप

ग्रुप ए- ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, श्रीलंका, क्वालिफायर 1
ग्रुप बी - इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, क्वालिफायर 2

ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप ग्रुप

पहला राउंड

ग्रुप ए - श्रीलंका और तीन क्वालिफायर्स
ग्रुप बी - बांग्लादेश और तीन क्वालिफायर्स

सुपर 12

ग्रुप 1 - पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पहले राउंड में ग्रुप ए की टॉप टीम, पहले राउंड में ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टी
ग्रुप 2 - भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, पहले राउंड में ग्रुप बी की टॉप टीम, पहले राउंड में ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम

भारतीय पुरुष टीम के मुकाबले

भारत vs साउथ अफ्रीका - 24 अक्टूबर - पर्थ
भारत vs क्वॉलिफायर 1 - 29 अक्टूबर - मेलबर्न
भारत vs इंग्लैंड - 01 नवंबर - मेलबर्न
भारत vs क्वॉलिफायर 2 - 05 नवंबर - ऐडिलेड
भारत vs पाकिस्तान - 08 नवंबर - सिडनी 

भारतीय महिला टीम के मुकाबले

भारत vs बनाम ऑस्ट्रेलिया - 21 फरवरी - स्पोटलेस
भारत vs क्वॉलिफायर 1 - 24 फरवरी - वाका स्टेडियम पर्थ 
भारत vs न्यूजीलैंड - 27 फरवरी - जंक्शन ओवल मेलबर्न 
भारत vs श्रीलंका - 29 फरवरी - जंक्शन ओवल मेलबर्न 
 

Created On :   29 Jan 2019 5:16 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story