ICC का ऐलान, वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को मिलेंगे 28 करोड़ रुपए

ICC का ऐलान, वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को मिलेंगे 28 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क, लंदन। वर्ल्डकप 2019 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। वर्ल्डकप के 12वें संस्करण में इस बार 10 टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट में आपस में भिड़ेगी। वर्ल्डकप 2019 का पहला मैच 30 मई को ओवल मैदान में मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर 14 जुलाई को खेला जाएगा। इसी के साथ ICC ने वर्ल्डकप जीतने टीम के लिए ईनामी राशि की भी घोषणा कर दी है। 

ICC ने कहा है कि वर्ल्डकप विजेता टीम को करीब 28 करोड़ रुपए मिलेंगे जो अब तक के टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी ईनामी राशि है। वहीं फाइनल हारने वाली टीम को करीब 14 करोड़ रुपए मिलेंगे। ICC ने कहा कि सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीम को 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे। 46 दिनों तक चलने वाले वर्ल्डकप 2019 टूर्नामेंट इंग्लैंड के 11 स्टेडियम पर खेला जाएगा। हर लीग मैच के लिए भी ईनामी राशि है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा पांच बार वर्ल्डकप अपने नाम किया है। जबकि भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार वर्ल्डकप जीता है। इसके अलावा श्रीलंका और पाकिस्तान ने 1-1 बार वर्ल्डकप ट्रॉफी अपने नाम की है। इस बार वर्ल्डकप में 10 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। यानी हर टीम को 9-9 मैच खेलने होंगे। इसमें टॉप पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी। वर्ल्डकप का पहला मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच ओवल मैदान पर खेला जाएगा। वहीं भारत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 2019 वर्ल्डकप अभियान की शुरुआत करेगा।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ईनामी राशि
विजेता : 28 करोड़ रुपए (40 लाख US डॉलर)
उपविजेता : 14 करोड़ रुपए (20 लाख US डॉलर)
सेमीफाइनल हारने वाली टीम : 5 करोड़ रुपए (8 लाख US डॉलर) 
हर लीग मैच के विजेता को मिलेंगे : 28 लाख रुपए (40,000 US डॉलर)
लीग चरण से आगे जाने वाली टीम को : 70 लाख रुपए (1 लाख US डॉलर)

Created On :   17 May 2019 4:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story