कैशबैक ऑफर की लड़ाई में JIO को टक्कर देने IDEA ने लिया ये फैसला

Idea offers cashback worth Rs 3,300 on recharge of Rs 398 and above.
कैशबैक ऑफर की लड़ाई में JIO को टक्कर देने IDEA ने लिया ये फैसला
कैशबैक ऑफर की लड़ाई में JIO को टक्कर देने IDEA ने लिया ये फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सस्ते टैरिफ, डेटा प्लान के बाद अब कैशबैक ऑफर की लड़ाई तेज हो रही है। आइडिया भी अब रिलायंस जियो की राह पर चल पड़ी है। आइडिया सेल्युलर ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नया कैशबैक ऑफर पेश किया है। कंपनी अपने ग्राहकों को मैजिक कैशबैक देगी। मैजिक कैशबैक का लाभ लेने के लिए आइडिया ग्राहकों ऑनलाइन और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए रीचार्ज कराना होगा। कंपनी का यह ऑफर 398 रुपये या ज़्यादा का रीचार्ज कराने वाले ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। जानकारी दी गई है कि ग्राहकों को 398 रुपये या इससे महंगे रीचार्ज पर 3,300 रुपये तक का फायदा मिलेगा। Idea यूजर को यह राशि कैशबैक के तौर पर मिलेगी।

 

Image result for get-up-to-rs-3300-cashback-on-idea-recharge-of-rs-398-and-above-398

 


आइडिया के मैजिक कैशबैक ऑफर का फायदे पाने के लिए ग्राहकों को कम से कम 398 रुपये का रीचार्ज कराना होगा।  जिसके बाद ग्राहकों को 400 रुपये का कैशबैक वाउचर मिलेगा। दरअसल, 50 रुपये के आठ वाउचर दिए जाएंगे। डिस्काउंट वाउचर को ग्राहक एक साल के दौरान 300 रुपये या ज़्यादा के रीचार्ज कराने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, आइडिया अपने यूज़र को 2,700 रुपये की कीमत वाले शॉपिंग कूपन भी देगी जिसे कंपपनी के साझेदार वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर ग्राहक माय आइडिया ऐप या आइडिया की वेबसाइट से रीचार्ज करते हैं, तो उन्हें 200 रुपये तक का वॉलेट कैशबैक भी मिल सकता है। इस ऑफर की आख़िरी तारीख़ 10 फरवरी, 2018 है और यह सभी आइडिया प्रीपेड ग्राहकों के लिए मान्य है।

बता दें कि आइडिया के 398 रुपये के रीचार्ज में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एसटीडी व नेशनल रोमिंग) की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 1 जीबी डेटा प्रतिदिन व 100 एसएमएस भी हर रोज़ मिलते हैं। इस पैक की वैधता 70 दिन है।

बता दें कि दिसंबर, 2017 में रिलायंस जियो ने भी इसी तरह के सरप्राइज़ कैशबैक ऑफर का ऐलान किया था। और आइडिया ने भी यह कदम जियो को चुनौती देने के इरादे से ही लिया है। जबकि नवंबर महीने में लॉन्च किए गए Jio Triple Cashback ऑफर के तहत जियो प्राइम ग्राहकों को 399 रुपये व महंगे पैक से रीचार्ज कराने पर 2,599 रुपये तक का फायदा मिलता था।

Created On :   19 Jan 2018 7:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story