'जब तक विवाद खत्म नहीं होता, 'पद्मावती' नहीं दिखाई जाएगी'

if dispute continue, Padmavati will not release in Bihar:  Nitish Kumar
'जब तक विवाद खत्म नहीं होता, 'पद्मावती' नहीं दिखाई जाएगी'
'जब तक विवाद खत्म नहीं होता, 'पद्मावती' नहीं दिखाई जाएगी'

डिजिटल डेस्क, पटना। पद्मावती पर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और 5 राज्यों में बैन के बाद बिहार में भी इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। बिहार सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा है कि राज्य में पद्मावती तभी रिलीज होगी, जब फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली सभी पक्षों को संतुष्ट कर देंगे। उन्होंने कहा, "जब तक संजय लीला भंसाली और फिल्म से जुड़े लोग विवाद के संबंध में सफाई नहीं देते, तब तक बिहार में भी इसका प्रदर्शन नहीं होगा।" फिल्म पर रोक लगाने के सम्बंध में नीतीश कुमार ने अधिकारियों को भी निर्देश दे दिया है।

बता दें कि बिहार के छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को फिल्म पद्मावती पर बिहार में रोक लगाने संबंधित पत्र सौंपा था। इस पत्र पर कई विधायकों के भी हस्ताक्षर हैं। इस पत्र के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए कि फिल्म को लेकर जब तक विवाद खत्म नहीं हो जाता, तब तक राज्य में फिल्म न दिखाई जाए।

गौरतलब है कि पद्मावती फिल्म पर बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के चलते इसके निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट टाल दी है। पहले यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। इसके साथ ही फिल्म को 5 राज्यों में भी बैन कर दिया गया है। यूपी, एमपी, पंजाब और राजस्थान के बाद गुजरात में भी इसे बैन कर दिया गया है। बिहार छठा राज्य होगा, जहां पद्मावती पर रोक लगा दी गई है।

बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती निर्माण के समय से ही विवादों में है। फिल्म की शूटिंग के समय करणी सेना ने गलत इतिहास बताने का आरोप लगाते हुए संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की थी। करणी सेना ने सेट पर तोड़ फोड़ मचाई थी। फिलहाल देशभर में इस फिल्म का विरोध चल रहा है। कईं राजपूत राजघराने भी इस विवाद में कूद पड़े हैं और इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। राजपूत समाज से जुड़े संगठनों का आरोप है कि पद्मावती फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है।
 

Created On :   28 Nov 2017 11:40 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story