डी स्पोर्ट्स के बाद आईएमजी रिलायंस ने भी PSLका प्रोडक्शन रोका

IMG Reliance pulls out of Pakistan Super League broadcast after D-sport
डी स्पोर्ट्स के बाद आईएमजी रिलायंस ने भी PSLका प्रोडक्शन रोका
डी स्पोर्ट्स के बाद आईएमजी रिलायंस ने भी PSLका प्रोडक्शन रोका
हाईलाइट
  • आईएमजी रिलायंस PSL लीग के मैचों के लाइव कवरेज की देखरेख कर रहा था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में D-Sport के बाद आईएमजी-रिलायंस ने भी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रोडक्शन से अपना हाथ खींच लिया है। आईएमजी रिलायंस PSL का आधिकारिक प्रोडक्शन पार्टनर था और यही इसके सारे मैचों के लाइव कवरेज की देखरेख कर रहा था। इसके बाद PSL के मैच विभिन्न चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान और दूसरे देशों में दिखाए जा रहे थे।

भारत में PSL का प्रसारण डीस्पोर्ट के हाथों में था। IMG रिलायंस के एक अधिकारी ने बताया कि, IMG रिलायंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक आधिकारिक ईमेल के माध्यम से इस डेवलपमेंट की जानकारी दे दी है। अधिकारी ने कहा, "IMG रिलायंस ने रविवार को तत्काल प्रभाव से PSL का प्रोडक्शन रोकने का फैसला किया है। इस बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इत्तेला कर दिया गया है। 

IMG रिलायंस का मानना है कि, पुलवामा में बीते दिनों जिस तरह की आतंकवादी घटना हुई, उसे देखते हुए वह पाकिस्तान में किसी तरह की व्यवसायिक गतिविधि नहीं कर सकता। PSL पाकिस्तान का प्रीमियर टी-20 लीग है। इसमें पाकिस्तान और दुनिया भर के कई नामी-गिरामी खिलाड़ी खेलते हैं।

Created On :   18 Feb 2019 10:21 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story