मुंबई में दिखा ‘वायु’ का असर, एक की मौत, पांच जख्मी - ट्रैफिक जाम के मद्देजनर बेस्ट बसों में मुफ्त यात्रा

Impact of wayu in Mumbai, one dead, five injured
मुंबई में दिखा ‘वायु’ का असर, एक की मौत, पांच जख्मी - ट्रैफिक जाम के मद्देजनर बेस्ट बसों में मुफ्त यात्रा
मुंबई में दिखा ‘वायु’ का असर, एक की मौत, पांच जख्मी - ट्रैफिक जाम के मद्देजनर बेस्ट बसों में मुफ्त यात्रा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वायु का ज्यादा असर भले ही गुजरात में हो लेकिन बुधवार को मुंबई में भी तेज रफ्तार हवाएं और बूंदाबादी कुछ समय के लिए मुसीबत का सबब बनी। महानगर में हुए दो हादसों में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि पांच लोग जख्मी हो गए। पहले मामले में चर्चगेट रेलवे स्टेशन परिसर में होर्डिंग का हिस्सा गिरने से एक 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि दो और लोग जख्मी हो गए। हादसा बुधवार दोपहर एक बजे के करीब हुआ। वहीं मुंबई पुलिस और महानगर पालिका ने भी तेज रफ्तार हवाओं के चलते लोगों को पुराने और जर्जर पेड़ों से दूर रहने और उनके नीचे गाड़ियां खड़ी न करने की सलाह ही है। गुरूवार को भी वायु चक्रवात का प्रभाव रह सकता है। मछुआरों को पहले ही समंदर से दूर रहने की चेतावनी दे दी गई है। 

Created On :   12 Jun 2019 4:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story