झारखंड में 164 बच्चों की मौत से हड़कंप

in last 30 days 52 infants dead in Jamshedpurs MGM Government
झारखंड में 164 बच्चों की मौत से हड़कंप
झारखंड में 164 बच्चों की मौत से हड़कंप

डिजिटल डेस्क ,रांची। झारखंड के जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में कुपोषण पिछले 30 दिनों में 52 बच्चों को मौत की नींद सुला चुका है। ये आंकड़ा यहीं खत्म नहीं होता। बीते 4 महीने में कुपोषण के चलते 164 बच्चों की मौत हो चुकी है। जिनकी हालत गंभीर थी और जिन्हें लगातार सीसीयू में निगरानी में रखा गया था।

मौत के ये आंकड़े चौकाने वाले हैं। इस गंभीर स्थिति से निपटने और इसकी जांच के लिए तीन सदस्य टीम का गठन किया है ,जो ये जांच करेगा कि लगातार इतनी मेडिकल एड के बाद भी बच्चों को बचाया क्यों नहीं जा सका। इस टीम में डायरेक्टर मेडिकल एंड एजुकेशन डॉ एएन मिश्रा, रीजनल डिप्टी डायरेक्टर डॉ हिमांशु भूषण और सिविल सर्जन डॉ केसी मुंडा शामिल हैं। स्वाथ्य विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि कुपोषण से हालात इतने खराब हैं कि 1 हजार में केवल 75 बच्चे ही जिंदा रह पाते हैं ,ये आंकड़े अपने आप में चिंता का विषय है।

Created On :   27 Aug 2017 3:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story