राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में एमपी के खिलाड़ियों का दबदबा

IN National KARATE Competition Suppressing MP players
राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में एमपी के खिलाड़ियों का दबदबा
राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में एमपी के खिलाड़ियों का दबदबा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। 9वीं राष्ट्रीय गोशिन रियू कराटे प्रतियोगिता के पहले दिन शानदार प्रदर्शन कर एमपी के खिलाड़ी छाए रहे। स्पर्धा का शुभारंभ पूजा शिवी लॉन में MLA चौधरी चंद्रभान सिंह, महापौर कांता सदारंग, नगर निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिगलानी एवं चेन्नई से पधारे Grandmaster बीएम नरसिम्हन द्वारा किया गया।

दो दिवसीय राष्ट्रीय स्पर्धा में 8 राज्यों के कराटे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे है। जिसमें एमपी, महाराष्ट्र तमिलनाडू, कर्नाटक, यूपी, छत्तीसगढ़, केरल एवं बिहार के साथ आदिवासी विकास एमपी की टीम शामिल है। स्पर्धा में रविवार को दिनभर विभिन्न वर्गों के मुकाबले खेले जाएंगे। 

हर वर्ग में छाए एमपी के खिलाड़ी

राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में पहले दिन खेले गए मुकाबले में एमपी के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की है। देर शाम तक चले मैच के बाद बालिका वर्ग 10 से 12 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम अंतरा राउत एमपी, द्वितीय समीक्षा पाटिल महाराष्ट्र एवं तृतीय स्थान पर वैष्णवी एमपी रही। बालिका 18 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम वर्षा उइके एमपी , द्वितीय ज्योति मोकल महाराष्ट्र व तृतीय स्थान पर सीमा उइके एमपी रही। इसी के साथ बालक आयु वर्ग में प्रथम प्रिंस राय एमपी , द्वितीय अतुल मोहबे एमपी एवं तृतीय स्थान पर तमिलनाडू के ओशिन रहे। इसी तरह 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम अर्पित मालवी एमपी , द्वितीय प्रशांत राय एमपी तथा तृतीय स्थान पर जतिन खरपूसे एमपी रहे। 

खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। रविवार को कार्यक्रम आयोजित होगा। इ

Created On :   29 July 2017 5:39 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story