चीफ जस्टिस ने दिलाई 5 नए जजों को शपथ

In oath taking ceremony 5 new judges take oath to serve
चीफ जस्टिस ने दिलाई 5 नए जजों को शपथ
चीफ जस्टिस ने दिलाई 5 नए जजों को शपथ

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। हाईकोर्ट में आज 19 जून मंगलवार को पांच नए न्यायाधीशों ने ली शपथ ली। हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में प्रात: 10।30 बजे हुए शपथ ग्रहण समारोह  में संजय द्विवेदी, अखिल कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद फहीम अनवर, ब्रिज किशोर श्रीवास्तव एवं राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता ने पद की शपथ दिलाई।

आज 5 जजों के शपथ लेने के बाद प्रदेएश में कुल जजों की संख्या 37 हो गई है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल स्वीकृत पदों की संख्या 53 है। जिसके मुकाबले वर्तमान में 32 न्यायाधीश कार्यरत थे, जबकि 21 पद रिक्त थे।  5 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ ही कुल न्यायाधीशों की संख्या 37 हो गई। इस तरह अभी भी मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 16 न्यायाधीशों के पद रिक्त हैं।

शपथ लेने वाले पांच न्यायाधीशों का परिचय
 नवनियुक्त हाईकोर्ट जज संजय द्विवेदी अब तक उपमहाधिवक्ता पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जबकि मोहम्मद फहीम अनवर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल थे। अखिल कुमार श्रीवास्तव मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर में प्रिंसिपल रजिस्ट्रार थे, जबकि बृजकिशोर श्रीवास्तव और राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव क्रमश: उज्जैन और छतरपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे। शपथ ग्रहण समारोह में सभी न्यायाधीश, एडवोकेट जनरल पुरषेंद्र कौरव प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Created On :   19 Jun 2018 7:16 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story