पलक झपकते ही मोबाइल लूट लेते थे लुटेरे

In the blink of an eye, they robbed the mobile
पलक झपकते ही मोबाइल लूट लेते थे लुटेरे
पलक झपकते ही मोबाइल लूट लेते थे लुटेरे


डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के 6 मोबाइल व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पकड़े गये लुटेरे सड़क चलते राहगीरों के मोबाइल पलक झपकते ही लूटकर ले जाते थे। अगर किसी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी करते थे। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी अमित िसंह ने दी। इस अवसर पर अधारताल थाने के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।  इस संबंध में बताया गया कि 2 दिसम्बर को सुरेंद्र विश्वकर्मा, इसी तरह महाराजपुर निवासी निहाल बावरिया के साथ 7 दिसम्बर को मोबाइल लूट व 1 दिसम्बर को आजाद नगर मोहरिया निवासी इरशाद अहमद का मोबाइल लूटा गया था। 
    लगातार हो रही इन वारदातों की पतासाजी के लिए गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग सस्ते दाम में मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। उक्त सूचना पर मोहम्मद अली उम्र 25 वर्ष निवासी बहोरीबंद हाल मुकाम न्यू आनंद नगर, राजेन्द्र प्रजापति उम्र 29 साल निवासी सुहागी, राहुल विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी जवाहर नगर को पकड़ा और सघन पूछताछ करते हुए 6 टच स्क्रीन मोबाइल व लूट की वारदातों में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त की है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है। 
  पकड़े गये आरोपियों में मोहम्मद अली ड्राईवरी तथा राजेन्द्र प्रजापति एवं राहुल विश्वकर्मा  मजदूरी करते हैं। शातिर लुटेरों को पकडऩे में सीएसपी कौशल सिंह, टीआई जिया उल हक सउनि टेकचंद शर्मा, भगत सिह, प्रधान आरक्षक मोहन तिवारी, आरक्षक पवन तिवारी तथा क्राइम ब्रांच की भूमिका सराहनीय रही। 

Created On :   10 Dec 2019 11:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story