पुलिस के पास पहुंचा पांच कुत्तों की मौत का मामला, देखभाल केंद्र में हुई ये घटना 

Incident happened in dog ​​care center, 5 dogs are dead
पुलिस के पास पहुंचा पांच कुत्तों की मौत का मामला, देखभाल केंद्र में हुई ये घटना 
पुलिस के पास पहुंचा पांच कुत्तों की मौत का मामला, देखभाल केंद्र में हुई ये घटना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर में एक देखभाल केन्द्र में पांच कुत्तों की मौत हो गई है। कुत्तों की मौत केन्द्र प्रबंधक की कथित लापरवाही के कारण हुई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मणिकपुर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षिक आसिफ बेग ने बताया कि पशुओं के कल्याण के लिए काम कर रहे एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन (NGO) का एक सदस्य पिछले सप्ताह केन्द्र गया था और वहां उसने पांच कुत्तों को मृत पाया जिसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचा।

बेग ने बताया कि यह पशु केन्द्र वसई इलाके में स्थित है जिसका संचालन एक निजी संगठन करता है। यहां पर आवारा कुत्तों की देखभाल की जाती है और उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

पुलिस के मुताबिक NGO सदस्य के पुलिस से संपर्क करने के बाद तीन कुत्तों के शव बरामद किए गए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बेग ने कहा कि हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   12 Nov 2018 4:25 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story