लालू के परिवार पर गिरी गाज, 12 बेनामी संपत्ति जब्त

income tax department seized a property of lalu yadav familly members
लालू के परिवार पर गिरी गाज, 12 बेनामी संपत्ति जब्त
लालू के परिवार पर गिरी गाज, 12 बेनामी संपत्ति जब्त

टीम डिजिटल, पटना. आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार के छह सदस्यों पर बेनामी एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इऩ छह सदस्यों में लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष, बेटी रागिनी और बेटी चंदा शामिल हैं.

आयकर विभाग ने सभी छह सदस्यों को प्रॉपर्टी जब्त का नोटिस जारी किया है. जब्त संपत्ति में दिल्ली एक फॉर्म हाउस, जमीन और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बंगला भी शामिल है तथा पटना की 9.32 करोड़ की कीमत वाली जमीन शामिल है. हालांकि वर्तमान बाजार रेट के अनुसार आयकर अधिकारी इसकी कीमत 170-180 करोड़ बता रहे हैं.

IT डिपार्टमेंट ने जब्त प्रॉपर्टीज की लिस्ट जारी की है. 14 प्रॉपर्टीज की लिस्ट में एक बंगला, एक फॉर्म हाउस और 12 प्लॉट हैं.

1. फॉर्म नं. 26, पालम फॉर्म्स, ब्रिजवासन दिल्ली
जो बेनामीदार बताए जा रहे हैं : मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड
जो बेनिफिशियरी बताए जा रहे हैं :मीसा भारती और उनके पति शैलेष
इस प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू :करीब 40 करोड़ रुपए

2. 1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, दिल्ली
जो बेनामीदार बताए जा रहे हैं : एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
जो बेनिफिशियरी बताए जा रहे हैं : तेजस्वी यादव, चंदा और रागिनी यादव
इस प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू :40 करोड़

3. 9 प्लॉट, जालापुर, पीएस दानापुर, पटना
जो बेनामीदार बताए जा रहे हैं : डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड
जो बेनिफिशियरी बताए जा रहे हैं :राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव
इस प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू :65 करोड़

4. 3 प्लॉट, जालापुर, पीएस दानापुर, पटना
जो बेनामीदार बताए जा रहे हैं :एके इन्फोसिस्टम
जो बेनिफिशियरी बताए जा रहे हैं :राबड़ी देवी और तेजस्वी
इस प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू :20 करोड़


अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कुछ और संपत्तियों को कुर्क किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वे इस मामले में लालू की सांसद पुत्री मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार से पूछताछ करना चाहते हैं. भारती और उनके पति पूर्व में आयकर विभाग के समन पर पेश नहीं हुए थे.

इस मामले में भारती और अन्य लोगों से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश कुमार अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 22 मई को गिरफ्तार किया था.अधिकारियों ने कहा कि भारती और कुमार को जारी समन इस मामले में जांच का हिस्सा है. विभाग उनका बयान दर्ज करना चाहता है. कर अधिकारियों ने कहा था कि मीसा ने कुछ संपत्तियां बेनामी तरीके से रखी हैं, जो जांच के घेरे में हैं. उधर, लालू यादव ने इसे बीजेपी की बदले की कार्रवाई करार दिया है.

आपको बता दें कि पिछले माह 23 मई को आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में लालू यादव और उनके करीबियों से जुड़े 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी हालांकि लालू ने छापेमारी की बात से इनकार किया था.

 

 

Created On :   20 Jun 2017 12:52 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story