नागपुर में पिछले साल की तुलना में बढ़ी शराब तस्करी, 4 महीनों में 755 मामले दर्ज

Increased alcohol intake compared to last year,755 cases filed in 4 months
नागपुर में पिछले साल की तुलना में बढ़ी शराब तस्करी, 4 महीनों में 755 मामले दर्ज
नागपुर में पिछले साल की तुलना में बढ़ी शराब तस्करी, 4 महीनों में 755 मामले दर्ज

डिजिटल डेस्क,नागपुर। जिले में हाइवे से 500 मीटर के दायरे में आने वाली शराब की दुकानें बंद होने के बाद भी शराब की तस्करी,अवैध परिवहन व बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है। आबकारी विभाग ने पिछले चार महीनों में शराब के अवैध परिवहन व बिक्री से संबंधित 755 मामले दर्ज किए हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार 111 मामले ज्यादा दर्ज हुए हैं।

गौरतलब है कि अप्रैल में 168, मई में 194, जून में 191 व जुलाई में 202 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले साल अप्रैल से जुलाई इन 4 महीनों में 644 मामले दर्ज किए गए थे। इस साल पहले चार महीने में 111 मामले ज्यादा दर्ज किए गए हैं। इसमें देसी, अंग्रेजी के साथ ही महुआ व शहर एवं मध्यप्रदेश में बनने वाली नकली शराब के मामले भी शामिल हैं। वहीं इस साल 4 महीने में 493 आरोपी पकड़े गए, जो पिछले साल की तुलना में ज्यादा हैं। पिछले साल 37 लाख 46 हजार 594 रुपए का माल बरामद किया गया था। इस साल 96 लाख 22 हजार 838 रुपए का माल जब्त किया गया, जो पिछले साल की तुलना में 58 लाख 76 हजार 242 रुपए ज्यादा है।
 
आबकारी विभाग का काम अवैध रूप से बिक रही शराब पकड़ना है,लेकिन आबकारी विभाग से ज्यादा रेलवे सुरक्षा बल व रेलवे पुलिस ने अवैध शराब के मामले पकड़े हैं। आरपीएफ व रेलवे पुलिस ने इन चार महीनों में शराब के अवैध परिवहन के 1 हजार से ज्यादा मामले पकड़े। चार महीने में करोड़ों के माल की बरामदगी की गई है। ब्रांडेड शराब के अवैध परिवहन का मामला भी रेलवे पुलिस ने ही पकड़ा था। 

    

Created On :   11 Aug 2017 7:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story