इंडिया-ए ने इंग्लैंड लायंस को पारी और 68 रनों से हराया, 1-0 से जीती सीरीज

India A beat England Lions by an innings and 68 runs in 2nd test match, won series by 1-0
इंडिया-ए ने इंग्लैंड लायंस को पारी और 68 रनों से हराया, 1-0 से जीती सीरीज
इंडिया-ए ने इंग्लैंड लायंस को पारी और 68 रनों से हराया, 1-0 से जीती सीरीज
हाईलाइट
  • इंडिया-ए ने दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में इंग्लैंड लायंस को पारी और 68 रनों से हराया
  • इंडिया-ए ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती

डिजिटल डेस्क, मैसूर। इंडिया-ए ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में इंग्लैंड लायंस को पारी और 68 रनों से हराया। इस जीत के साथ इंडिया-ए ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली है। इससे पहले इंडिया-ए ने पांच मैचों की वनडे सीरीज भी 4-1 से जीती थी। इंडिया-ए की इस जीत में मयंक मारकंडे ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में 31 रन देकर 5 विकेट झटके। 

इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में 392 रन बनाए थे और उसने इंग्लैंड लायंस की पहली पारी को 144 रनों पर ऑल आउट कर उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। लायंस ने फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन बिना किसी नुकसान के 24 रनों से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 53.3 ओवरों में 180 रनों पर ही सिमट गई। 

इंग्लैंड लायंस के लिए बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लेविस जॉर्जी ने 44, कप्तान सेम बिलिंग्स ने 20 और सेम हैन ने 15 रन का योगदान दिया। इनके अलावा लायंस का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। वहीं इंडिया-ए की ओर से मारकंडे ने 5 विकेट झटके। जलज सक्सेना ने 2 और नवदीप सैनी, शाहबाज नदीम तथा वरुण एरॉन ने 1-1 विकेट लिए। 

Created On :   15 Feb 2019 10:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story