कबड्डी मास्टर्स में भारत ने पाकिस्तान को 41-17 के अंतर से दी मात, सेमीफाइनल में जगह पक्की

India beat Pakistan by 41-17, reached semi finals in Kabaddi
कबड्डी मास्टर्स में भारत ने पाकिस्तान को 41-17 के अंतर से दी मात, सेमीफाइनल में जगह पक्की
कबड्डी मास्टर्स में भारत ने पाकिस्तान को 41-17 के अंतर से दी मात, सेमीफाइनल में जगह पक्की
हाईलाइट
  • भारत का अगला मैच आज केन्या के साथ खेला जाएगा।
  • भारत ने पाकिस्तान को 41-17 के बड़े अंतर से हराया।
  • विश्व चैंपियन भारत ने दुबई में जारी कबड्डी मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

डिजिटल डेस्क, दुबई। विश्व चैंपियन भारत ने दुबई में जारी कबड्डी मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने सोमवार को एक बार फिर पाकिस्तान को पटखनी देते हुए सेमीफाइनल का रास्ता साफ किया। भारत ने पाकिस्तान को 41-17 के बड़े अंतर से हराया। जबकि पिछले मैच में 36-20 के अंतर से पाकिस्तान को मात दी थी। भारत ने इस मैच को रक्षात्मक की बजाय आक्रामक रवैया के साथ खेला। 

 

 

Image result for India beat Pakistan by 41-17, reached semi finals in Kabaddi

 

 

6 देशों के इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार तीसरी और पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी जीत है। भारत का अगला मैच आज केन्या के साथ खेला जाएगा। बता दें कि भारत इससे पहले 23 जून को हुए मुकाबले में केन्या को 48-19 से हरा चुका है। हालांकि भारत-पाकिस्तान के मैच से साफ समझ आ रहा था कि पाकिस्तान ने 23 जून को खेल गए मैच से कोई सबक नहीं लिया है। पाकिस्तान की टीम ने उन्हीं गलतियों को दोबारा दौरा किया है जो पिछले मैच में की थी। भारत की ओर से खेलते हुए रिशांक, गिरीश, मोहित और कप्तान अजय ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान पर आसानी से जीत हासिल कर ली। 

 

Image result for India beat Pakistan by 41-17, reached semi finals in Kabaddi

 

 

पाकिस्तान पर भारत की इस शानदार जीत के लिए भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ने कबड्डी टीम और कप्तान अजय ठाकुर को बधाई दी।


 

 

Created On :   26 Jun 2018 9:05 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story