अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, कांग्रेस ने कसा मोदी पर तंज

India currency reached historical lowest, congress blame pm modi
अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, कांग्रेस ने कसा मोदी पर तंज
अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, कांग्रेस ने कसा मोदी पर तंज
हाईलाइट
  • मंगलवार दोपहर 1 डॉलर 74.27 रुपए के बराबर हो गया है
  • रुपए में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगातार गिरावट जारी है
  • शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.88 पर खुला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रुपए में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगातार गिरावट जारी है। मंगलवार दोपहर 1 डॉलर 74.27 रुपए के बराबर हो गया है। बैंकों और निर्यातकों के बीच में बिकवाली चलने से शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.88 पर खुला। इससे पहले डॉलर के मुकाबले सोमवार को रुपया 30 पैसे टूटा और 74.06 पर बंद हुआ। कांग्रेस ने रुपए में गिरावट को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी, कुछ तो बात कीजिए। अपना पुराना भाषण ही याद कर लीजिए। बता दें कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नीतियों पर सवाल उठाए थे।

 

चार साल में 16 रुपए गिरी रुपए की कीमत
नरेंद्र मोदी ने चार साल पहले 26 मई 2014 को जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब एक डॉलर 58 रुपए 52 पैसे के बराबर था, जबकि इसके पहले भी कई बार रुपया 60 का आंकड़ा पार कर चुका था। चार साल से अब तक रुपए की कीमत 16 रुपए गिर चुकी है।

 

 

 

 

Created On :   9 Oct 2018 10:39 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story