देशभर में खुलेंगे 20 विश्व स्तरीय रिसर्च और इनोवेशन संस्थान

india to set up 20 world class research institutions
देशभर में खुलेंगे 20 विश्व स्तरीय रिसर्च और इनोवेशन संस्थान
देशभर में खुलेंगे 20 विश्व स्तरीय रिसर्च और इनोवेशन संस्थान

डिजिटल डेस्क,बेंगलुरु. देशभर में 20 विश्व स्तरीय रिसर्च और इनोवेशन संस्थान खोले जाएगें, यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को दी।
जावडेकर ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) के छात्रों से कहा, 'युवा प्रतिभाओं को विज्ञान एवं तकनीक में रिसर्च करने हेतु प्रोत्साहित करने और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए देशभर में 20 वर्ल्ड क्लास इंस्टिट्यूशंस की स्थापना होगी।'

उन्होंने कहा कि रिसर्च और इनोवेशन की मदद से देश धारणीय समृद्धि हासिल करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आईआईएससी को फंड कमी के संकट से जूझना नहीं पड़ेगा। उनको पर्याप्त फंड दिया जाएगा। संस्थान की फैकल्टी और रिसर्च स्कॉलर से बात करते हुए जावडेकर ने कहा, 'जीएसटी की मदद से सरकार हेल्थ, एजुकेशन, रिसर्च और इनोवेशन के लिए ज्यादा फंड देने की स्थिति में होगी।' 

Created On :   2 July 2017 3:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story