अंडर-19 इंडियन टीम ने जीता एशिया कप, फाइनल में श्रीलंका को 144 रन से हराया

india under-19 team wins asia cup 2018 defeated srilanka by 144 runs
अंडर-19 इंडियन टीम ने जीता एशिया कप, फाइनल में श्रीलंका को 144 रन से हराया
अंडर-19 इंडियन टीम ने जीता एशिया कप, फाइनल में श्रीलंका को 144 रन से हराया
हाईलाइट
  • भारतीय अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को 144 रनों से हराकर अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा जमा लिया है।
  • भारतीय टीम का रिकॉर्ड छठवां एशिया कप ट्रॉफी है।
  • श्रीलंका की पूरी टीम 38.4 ओवर में 160 रन पर लुढ़क गई।

डिजिटल डेस्क, ढ़ाका। सीनियर टीम के नक्शेकदम पर चलते हुए भारतीय अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को 144 रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा जमा लिया है। यह भारतीय टीम की रिकॉर्ड छठवीं एशिया कप ट्रॉफी है। ढाका में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 304 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 38.4 ओवर में 160 रन पर लुढ़क गई। इससे पहले पिछले महीने भारतीय सीनियर टीम ने भी एशिया कप पर कब्जा जमाया था। यशस्वी जयसवाल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ दी टूर्नामेंट से नवाजा गया।

भारत ने पहले विकेट के लिए की 121 रन की साझेदारी
शेर-ए-बंगला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान सिमरन सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर यशस्वी जयसवाल (57 रन) और अनुज रावत (85 रन) ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी निभाई। 121 रन पर अनुज के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। इसके बाद बल्लबाजी करने आए देवदत्त (31 रन) ने यशस्वी के साथ मिलकर 59 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद 14 रन के अंतराल पर टीम के भारत ने देवदत्त और यशस्वी के रूप में दो विकेट खो दिए। हालांकि इसके बाद कप्तान सिमरन सिंह (65 रन) और आयुष बदोनी (52 रन) ने भारतीय टीम को 304 रन के पहाड़ स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका की ओर से कल्पना, कालहारा और दुलिथ ने 1-1 विकेट लिया। 

हर्ष त्यागी की गेंदबाजी के आगे श्रीलंका टीम पस्त
305 रन के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान निपुण धनंजय 12 रन के व्यक्तिगत और 20 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज निशान मदुश्का (49 रन) और पसिंदु सूरियाबंदरा (31 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 160 रन पर ढह गई। हालांकि श्रीलंका के नवोद परानाविथाना (48 रन) ने एक ओर संभाल के रखा, लेकिन वह टीम को हारने से बचा नहीं सके। इस तरह भारतीय टीम ने यह मैच 144 रनों से जीत लिया। भारत की ओर से हर्ष त्यागी ने छह विकेट लिए। वहीं सिद्दार्थ देसाई ने दो, जबकि मोहित जांगरा ने एक विकेट लिया।

बता दें कि इससे पहले भारतीय अंडर-19 टीम ने 1989, 2003, 2013-14 और 2016 में भी यह खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा भारतीय टीम को 2012 में यह खिताब पाकिस्तान के साथ शेयर करना पड़ा था। उस वक्त उन्मुक्त चंद की कप्तानी में खेल रही भारतीय अंडर-19 टीम का मैच पाकिस्तान के साथ टाई पर समाप्त हुआ था।
 

Created On :   7 Oct 2018 2:57 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story