अंबाती रायडू संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के घेरे में, ICC करेगी जांच

india vs australia: Ambati Rayudu reported for suspect bowling action after the first ODI
अंबाती रायडू संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के घेरे में, ICC करेगी जांच
अंबाती रायडू संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के घेरे में, ICC करेगी जांच
हाईलाइट
  • ICC ने मैच के बाद आधिकारिक रिपोर्ट भारतीय टीम मैनेजमेंट को सौंपी
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 15 जनवरी से एडिलेड में खेला जाएगा

डिजिटल डेस्क, सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले गए पहले वनडे मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अंबाती रायडू संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के घेरे में आ गए हैं। इसकी जानकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार को आधिकारिक बयान में दी है। मैच के बाद आधिकारिक रिपोर्ट भारतीय टीम मैनेजमेंट को सौंपी गई है। जिसमें रायडू के गेंदाबाजी एक्शन को लेकर चिंता जताई गई है।  

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार, रायडू के गेंदबाजी एक्शन पर नजर रखी जाएगी और उन्हें 14 दिनों के अंदर अपने एक्शन को लेकर जांच करानी होगी। हालांकि, रिपोर्ट का नतीजा आने तक रायडू को गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। रायडू ने इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 13 रन दिए थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 15 जनवरी से एडिलेड में खेला जाएगा। 

Created On :   13 Jan 2019 10:59 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story