T20 FINAL : आखिरी गेंद पर कार्तिक का छक्का, भारत का सीरीज पर कब्जा

T20 FINAL : आखिरी गेंद पर कार्तिक का छक्का, भारत का सीरीज पर कब्जा
हाईलाइट
  • टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर निदहास टी-20 ट्राई सीरीज की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है।
  • टीम इंडिया ने नॉक आउट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है।
  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शिखर धवन (उप-कप्तान)
  • सुरेश रैना
  • मनीष पांडे
  • दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • युजवेंद्र चहल
  • विजय शंकर
  • शार्दुल ठाकुर
  • जयदेव उनादकट और लोकेश राहुल।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर निदहास टी-20 ट्राई सीरीज की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। साथ ही टीम इंडिया ने नॉक आउट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है।  

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया को जीत के लिए 167 रनों का टारगेट मिला। जिसे टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर हासिल कर लिया। जीत के हीरो दिनेश कार्तिक रहे जिन्होंने सिर्फ 8 गेंदों में 29 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी।

भारत को जीत के लिए अंतिम गेंद पर पांच रन चाहिए थे और कार्तिक ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई।  कार्तिक जिस समय बल्लेबाजी के लिए आए थे, उस समय भारत बेहद मुश्किल स्थिति में था लेकिन इस खिलाड़ी ने आते ही बेहतरीन शॉट्स खेले और भारत को 168 रनों के स्कोर तक छह विकेट के नुकसान पर ही पहुंचा दिया और भारत को जीत दिला दी। 

रोहित के आउट होने के बाद विजय शंकर (17) आए लेकिन 18वें ओवर में लगातार चार डॉट्स खेल गए। इससे मनीष दबाव में आ गए और छक्का लगाने के प्रयास में आउट हो गए।

मनीष की जगह आए कार्तिक ने दो छक्कों और दो चौकों की मदद से भारत को 12 गेंदों पर 34 रनों से छह गेंदों पर 12 रनों तक पहुंचा दिया। अंतिम गेंद पर भारत को जीत के लिए छक्के की जरूरत थी और कार्तिक ने यह कमाल करते हुए भारत को यादगार जीत दिला दी।

बांग्लादेश के लिए सब्बीर रहमान ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। जबकि अंत के ओवरों में हसन ने 7 गेंदों में 19 रन बनाकर बांग्लादेश का स्कोर 166 तक पहुंचाया। बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने 15, लिटन दास ने 11 और महमूदुल्लाह ने 21 रन बनाए। भारत की ओर से जयदेव उनादकट ने भी दो विकेट लिए जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने एक सफलता पाई।

प्लेइंग इलेवन

भारत:  रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और लोकेश राहुल।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल्लाह, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन और मुस्ताफिजुर रहमान।

Created On :   18 March 2018 2:02 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story