#INDvsNZ: पहले टी-20 में कोहली लगाएंगे 'डबल सेंचुरी', बनेंगे ये रिकॉर्ड

India vs New zealand Indian Captain Virat Kohli can make these records in first t20
#INDvsNZ: पहले टी-20 में कोहली लगाएंगे 'डबल सेंचुरी', बनेंगे ये रिकॉर्ड
#INDvsNZ: पहले टी-20 में कोहली लगाएंगे 'डबल सेंचुरी', बनेंगे ये रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वनडे सीरीज के बाद बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैच की सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में कीवियों को 2-1 से मात देने के बाद टीम इंडिया टी-20 सीरीज में भी मात देने के इरादे से उतरेगी। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है और आज तक टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी टी-20 नहीं जीत पाई है। वनडे सीरीज में "प्लेयर ऑफ द सीरीज" रहे टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली टी-20 में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आज हम आपको कोहली के कुछ वही रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वो इस टी-20 सीरीज में बना सकते हैं। 

 

1. टी-20 में 7,000 रन बनाएंगे कोहली

 

Image result for virat kohli in t20

 

वनडे करियर में 9,000 रन पूरे करने के बाद विराट कोहली अब टी-20 में अपने 7,000 रन पूरे करने जा रहे हैं। विराट कोहली टी-20 में 7,000 रन पूरे करने से मात्र 36 रन दूर हैं और इस सीरीज में 36 रन बनाते ही विराट टी-20 में अपने 7,000 रन पूरे कर लेंगे। बता दें कि विराट अब तक 210 टी-20 इनिंग में 40.72 के एवरेज से 6,964 रन बना चुके है और सिर्फ 36 रन दूर हैं। अगर कोहली इस सीरीज में 36 रन बना लेते हैं, तो वो दुनिया के 8वें क्रिकेटर बन जाएंगे, जिनके नाम टी-20 में 7,000 रन हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का है। गेल के नाम टी-20 में 10,571 रन है। 

 

2. टी-20 में लगेगी "डबल सेंचुरी"

 

Image result for virat kohli in t20

 

विराट कोहली के नाम वनडे में भले ही 32 सेंचुरी क्यों न हो, लेकिन टी-20 में वो अब तक एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में विराट "डबल सेंचुरी" लगा सकते हैं। आप घबराइए मत, पहले टी-20 में विराट रनों की डबल सेंचुरी नहीं बल्कि "चौकों" की डबल सेंचुरी लगाने वाले हैं। टी-20 क्रिकेट में 200 चौके लगाने से कोहली सिर्फ 1 चौके से दूर हैं और पहले मैच में सिर्फ 1 चौका लगाते ही कोहली दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे, जिनके नाम टी-20 में 200 चौके हैं। 

 

3. दो चौके लगाते ही बनेंगे नंबर-2

 

Image result for virat kohli in t20

 

इतना ही नहीं विराट कोहली इस मैच में अगर दो चौके लगा देते हैं, तो वो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। दो चौके लगाते ही विराट अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। शहजाद टी-20 में 200 चौके लगा चुके हैं। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम हैं। दिलशान टी-20 में 223 चौके लगा चुके हैं। 

 

4. टी-20 में 2,000 रन पूरे करने का मौका

 

Image result for virat kohli in t20

 

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के पास टी-20 इंटरनेशनल में 2,000 रन पूरे करने का मौका है। अभी विराट के नाम टी-20 में 1,852 रन है और 148 रन बनाते ही वो दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे, जिनके नाम टी-20 में 2,000 रन हैं। वो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे अभी सिर्फ तिलकरत्ने दिलशान हैं, जिन्होंने 1,889 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर विराट 38 रन बना लेते हैं, तो वो दिलशान को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम है, जिन्होंने 2,140 रन बनाए हैं। बता दें कि विराट कोहली अब तक 52 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 52.91 के एवरेज से 1,852 रन बनाए हैं। 

Created On :   1 Nov 2017 5:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story