#INDvsSL: चेज करते हुए कैप्टन कोहली ने जड़े 4000 रन, सचिन-पोंटिंग के बाद तीसरे नंबर के खिलाड़ी बने

india vs srilanka captain Kohli completes 4000 runs during chase
#INDvsSL: चेज करते हुए कैप्टन कोहली ने जड़े 4000 रन, सचिन-पोंटिंग के बाद तीसरे नंबर के खिलाड़ी बने
#INDvsSL: चेज करते हुए कैप्टन कोहली ने जड़े 4000 रन, सचिन-पोंटिंग के बाद तीसरे नंबर के खिलाड़ी बने

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। रविवार को दांबुला में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और "गब्बर" शिखर धवन के शानदार शतक की बदौलत बड़ी जीत दर्ज की। हमेशा की तरह ही इस बार भी कैप्टन कोहली चेज करते हुए बेहतरीन लय में नजर आए और उन्होंने भी 82 रनों की नॉट आउट पारी खेली। इसी के साथ विराट कोहली ने चेजिंग के दौरान अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं।

सचिन-पोंटिंग के बाद तीसरे नंबर के खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 82 रन बनाते ही कोहली ने चेजिंग के दौरान अपने 4000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने चेज करते हुए अब तक 4,001 रन बनाए हैं, जो सिर्फ पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से ज्यादा है। चेज करते हुए सचिन ने 5,490 रन बनाए हैं, जबकि रिकी पोंटिंग ने 4,186 रन बनाए हैं। इसके साथ ही कोहली अब चेजिंग के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन और पोंटिंग के बाद तीसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं। 

चेज़िंग के दौरान बतौर कप्तान 1 हजार से ज्यादा रन

विराट कोहली जब से टीम इंडिया के कप्तान बने हैं उसके बाद से वो अब तक चेजिंग के दौरान 1,112 रन बना चुके हैं। कप्तान बनने के बाद से कोहली अब तक 18 पारियों में चेज कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 123.55 के एवरेज के साथ 1,112 रन बनाए हैं। जिसमें 5 सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। 

चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतक कोहली के नाम

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है और इस दौरान वो सबसे ज्यादा शतक लगा चुके हैं। पीछा करने के दौरान कोहली अब तक 18 सेंचुरी लगा चुके हैं। उन्होंने अपनी 18वीं सेंचुरी पिछले महीने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए बनाई थी। कोहली ने अपना 18वां शतक 102 पारियों में ही जड़ दिया था। इसी के साथ उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। सचिन ने 232 पारियों में 17 सेंचुरी बनाई थी, जबकि कोहली 102 पारियों में ही 18 सेंचुरी जड़ चुके हैं। 
 

Created On :   21 Aug 2017 7:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story