Ind Vs WI 3rd T20 : भारत का सीरीज पर 2-1 से कब्जा, विंडीज को 67 रनों से हराया

India vs West Indies 3rd T20I at Wankhede Stadium
Ind Vs WI 3rd T20 : भारत का सीरीज पर 2-1 से कब्जा, विंडीज को 67 रनों से हराया
Ind Vs WI 3rd T20 : भारत का सीरीज पर 2-1 से कब्जा, विंडीज को 67 रनों से हराया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में राहुल, शर्मा और कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 67 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी जमा लिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 173 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 91 रन लोकेश राहुल ने बनाए। रोहित शर्मा ने 71 और विराट कोहली ने 70* रनों की पारी खेली। राहुल को मैन ऑफ द मैच और कोहली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

वेस्टइंडीज की पारी
241 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके पहले तीन विकेट 3.1 ओवर में 17 रन पर ही गिर गए। ब्रैंडन किंग (5), लेंडल सिमंस (7) और निकोलस पूरन (0) को भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर ने सस्ते में पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शिमरॉन हेटमायर और कीरोन पोलार्ड ने पारी को संभालने की कोशिश की और 9.3 ओवर में स्कोर को 91 रनों तक पहुंचा दिया। दोनों के बीच 74 रनों की पार्टनरशिप हुई। कुलदीप यादव ने हेटमायर (41) को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। 

91 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद कप्तान पोलार्ड का साथ देने आए जेसन होल्डर क्रीज पर आए। हालांकि इस मैच में वह कुछ खास नहीं कर सकें और 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हेडन वॉल्श (11), खैरी पियरे (6), केसरिक विलियम्स (13*) और शेल्डन कॉटरेल ने (4*) रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी पोलार्ड ने खेली। 39 गेंदों पर खेली गई इस पारी में  पोलार्ड ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। हालांकि उनकी ये पारी भी वेस्टइंडीज को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकी। भारत की तरफ से  भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, दीपक चाहर और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट झटके।

भारत की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 11.4 ओवर में 135 रन जोड़े। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। केसरिक विलियम्स ने रोहित को आउट कर इसे साझेदारी को तोड़ा। रोहित शर्मा ने 34 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में रोहित ने 6 चोके और 5 छक्के लगाए। रोहित शर्मा ने इस मैच में एक छक्का लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में अपने 400 छक्के पूरे कर लिये। रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

रोहित के आउट होने के बाद प्रमोट कर ऊपर भेजे गए ऋषभ पंत इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए और पवेलियन लौट गए। उनका विकेट पोलार्ड को मिला। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने लोकेश राहुल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और 95 रनों की पार्टनरशिप की। इस दौरान कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। शेल्डन कॉटरेल ने लोकेश राहुल को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। राहुल ने 56 गेंदों में शानदार 91 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए। विरोट कोहली 29 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए। इस तरह भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कॉटरेल, केसरिक विलियम्स और कीरोन पोलार्ड को 1-1 विकेट मिला।

तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर थी। हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को मात दी थी जबकि तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया था जबकि भारत ने रविंद्र जडेजा की जगह मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया था।

भारत का स्कोरकार्ड:

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
रोहित शर्मा कै. वॉल्श बो. विलियम्स 71 34 6 5
लोकेश राहुल कै. पूरन बो. कॉटरेल 91 56 9 4
ऋषभ पंत कै. होल्डर बो. पोलार्ड 0 2 0 0
विराट कोहली नाबाद 70 29 4 7
श्रेयस अय्यर नाबाद 0 0 0 0

रन: 240/3, ओवर: 20, एक्स्ट्रा: 8.

विकेट पतन: 135/1, 138/2, 233/3.

गेंदबाजी: शेल्डन कॉटरेल: 4-0-40-1, जेसन होल्डर: 4-0-54-0, खैरी पियरे: 2-0-35-0, केसरिक विलियम्स: 4-0-37-1, हेडेन वॉल्श: 4-0-38-0, कीरोन पोलार्ड: 2-0-33-1.

वेस्टइंडीज का स्कोरकार्ड:

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
लेंडल सिमंस कै. श्रेयस बो. शमी 7 11 1 0
ब्रैंडन किंग कै. राहुल बो. भुवनेश्वर 5 4 1 0
शिमरॉन हेटमायर कै. राहुल बो. कुलदीप 41 24 1 5
निकोलस पूरन कै. शिवम बो. चाहर 0 1 0 0
कीरोन पोलार्ड कै. (सब.) जडेजा बो. भुवनेश्वर 68 39 5 6
जेसन होल्डर कै. (सब.) मनीष बो. कुलदीप 8 5 1 0
हेडेन वॉल्श बो. शमी 11 13 1 0
खैरी पियरे कै. (सब.) जडेजा बो. चाहर 6 12 0 0
केसरिक विलियम्स नाबाद 13 7 1 1
शेल्डन कॉटरेल नाबाद 4 4 1 0

रन: 173/8, ओवर: 20, एक्स्ट्रा: 10

विकेट पतन: 12/1, 17/2, 17/3, 91/4, 103/5, 141/6, 152/7, 169/8.

गेंदबाजी: दीपक चाहर: 4-0-20-2, भुवनेश्वर कुमार: 4-0-41-2, मोहम्मद शमी: 4-0-25-2, शिवम दुबे: 3-0-32-0, कुलदीप यादव: 4-0-45-2, वॉशिंगटन सुंदर: 1-0-5-0.

प्लेइंग XI:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), लेंडल सिमंस, इविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, खैरी पियरे, हेडेन वॉल्श, शेल्डन कॉटरेल, केसरिक विलियम्स।

Created On :   11 Dec 2019 1:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story