सेना का लड़ाकू विमान MiG-27 राजस्थान के जोधपुर में क्रैश, जलकर खाक

सेना का लड़ाकू विमान MiG-27 राजस्थान के जोधपुर में क्रैश, जलकर खाक
हाईलाइट
  • हादसा जोधपुर के देवलिया गांव के पास हुआ।
  • Mig 27 विमान रूटीन मिशन पर वहां से गुजर रहा था।
  • मंगलवार सुबह राजस्थान के जोधपुर में वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया है।

डिडिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार सुबह राजस्थान के जोधपुर में वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया है। हादसा जोधपुर के देवलिया गांव के पास हुआ, जिसमें वायुसेना का MiG 27 लड़ाकू विमान क्षतिग्रस्त हो गया है। क्रैश होकर गिरा MiG 27 विमान जलकर पूरी तरह खाक हो गया है। हादसे में विमान के पायलट को कुछ नहीं हुआ है। वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा कि MiG-27 सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर एयरबेस से उड़ा था। वह 9 बजे क्रैश हो गया। 

एयर फोर्स के मुताबिक जिस दौरान हासदा हुआ, इस समय MiG 27 विमान रूटीन मिशन पर वहां से गुजर रहा था। हादसे की जांच के लिए सेना ने एक दल (कोर्ट ऑफ इंक्वायरी) गठित कर दिया है। इससे पहले 6 जुलाई को जोधपुर में ही ट्रेनर फाइटर जेट MiG-23 क्रैश हो चुका है। इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बच निकले थे। MiG-23 ने दोपहर 12 बजे उड़ान भरी थी और वह बालसेर के गोपासर गांव के पास इंजन में खराबी आने के कारण क्रैश हो गया था। जुलाई में ही हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक गांव में MiG-21 लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था, जिसमें एक पायलट की जान चली गई थी। नियमित उड़ान पर गया विमान दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।​

 

Created On :   4 Sep 2018 4:55 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story