भारतीय वायु सेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरिक्षत

Indian air force training aircraft crashed
भारतीय वायु सेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरिक्षत
भारतीय वायु सेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरिक्षत

डिजिटल डेस्क, जयपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेसर थाना इलाके के गोपालसर गांव में आज भारतीय वायु सेना का प्रशिक्षण विमान मिग 23 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। जोधपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना का विमान एम एस 3472 बालेसर थाने से करीब बीस किलोमीटर दूर गोपालसर गांव में एक खेत में गिरने के बाद आग लग गयी।अग्निशमन दलों ने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि विमान के दोनों पायलट पहले ही कूद गये, और वह सुरक्षित हैं। बालेसर थानाधिकारी मूल सिंह के अनुसार ग्रामीणों ने खेत में विमान गिरने की सूचना दी थी। मौके पर मौजूद सिंह ने बताया कि विमान गिरने के कारण उसमें से निकले धुएं का गुबार देखकर ग्रामीण वहां एकत्र हो गये। 

Created On :   6 July 2017 7:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story