विराट कोहली बने वनडे किक्रेटर ऑफ द ईयर, अवॉर्ड की बनाई हैट्रिक

विराट कोहली बने वनडे किक्रेटर ऑफ द ईयर, अवॉर्ड की बनाई हैट्रिक
हाईलाइट
  • कोहली ने किक्रेटर ऑफ द ईयर समेत तीन अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
  • विराट ICC पुरुष क्रिकेटर ऑफ द इयर
  • ICC पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर और ICC पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर के खिताब के लिए चुना गया है।
  • विराट कोहली बने वनडे किक्रेटर ऑफ द ईयर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय किक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज (मंगलवार) किक्रेटर ऑफ द ईयर समेत तीन अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। विराट ICC पुरुष क्रिकेटर ऑफ द इयर, ICC पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर और ICC पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर के खिताब के लिए चुना गया है। क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी क्रिकेटर को एक ही साल के अंदर तीनों प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए चुना गया हो। 

 

 

बता दें कि साल 2018 में विराट को यह खिताब मिला था। विराट ने साल 2018 में वनडे क्रिकेट में 133.55 के औसत से कुल 1202 रन बनाए। इसी साल उन्होंने वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने की उपलब्धि भी हासिल की। विराट के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ICC की इन दोनों टीमों में जगह मिली है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वनडे टीम में विराट और बुमराह के अलावा भारत से ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और चाइनामैन बोलर कुलदीप यादव को भी चुना गया है। 

 

ICC ने अपनी इस टीम को बैटिंग क्रम के अनुसार घोषित किया है। भारत के अलावा इस टीम में न्यूजीलैंड से 3, श्री लंका, विडींज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है। 

  • टॉम लैथम (न्यू जीलैंड) 
  • दिमुथ करुणारत्ने (श्री लंका)
  • केन विलियमसन (न्यू जीलैंड) 
  • विराट कोहली (भारत)
  • हेनरी निकोल्स (न्यू जीलैंड) 
  • ऋषभ पंत (भारत)
  • जेसन होल्डर (वेस्ट इंडीज)
  • कगीसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)
  • नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)
  • जसप्रीत बुमराह (भारत)
  • मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान)

Created On :   22 Jan 2019 7:08 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story