इंदौर टी-20 में टीम इंडिया ने बनाए इतने रिकॉर्ड, पढ़ते-पढ़ते थक जाएंगे

इंदौर टी-20 में टीम इंडिया ने बनाए इतने रिकॉर्ड, पढ़ते-पढ़ते थक जाएंगे

डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंडिया और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को इंदौर में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 261 रनों का टारगेट रखा। जवाब में उतरी श्रीलंका टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक सकी और 17.2 ओवरों में 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ टीम इंडिया ने दूसरा टी-20 88 रनों से जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से कैप्टन रोहित शर्मा ने 118 रनों की इनिंग खेली। उनके अलावा केएल राहुल ने भी 89 रन बनाए। इन दोनों की बदौलत टीम इंडिया टी-20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो सकी। इस मैच में टीम इंडिया ने इतने रिकॉर्ड अपने नाम किए, कि पढ़़ते-पढ़ते आप खुद ही थक जाएंगे। 

1. इंदौर में हुए दूसरे टी-20 में रोहित शर्मा ने सिर्फ 35 बॉलों में ही अपनी सेंचुरी लगाई। इसी के साथ टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी रोहित ने कर ली है। टी-20 में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम हैं। मिलर ने भी अपनी सेंचुरी 35 बॉलों में लगाई थी। इसी लिस्ट में चौथे नंबर पर टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल का नाम भी है, जिन्होंने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 बॉलों में सेंचुरी ठोकी थी। 

2. इस मैच में रोहित शर्मा ने 43 बॉलें खेली और 118 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 10 सिक्स भी लगाए। इसी के साथ रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले पहले इंडियन बैट्समैन बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड भी केएल राहुल के नाम था, जिन्होंने 110 रन बनाए थे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच का नाम है, जिन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रन बना दिए थे। 

3. इसके अलावा रोहित शर्मा ने इस मैच में 10 सिक्स लगाए और इसी के साथ टी-20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले दूसरे नंबर के इंडियन बैट्समैन बन गए हैं। रोहित ने 70 टी-20 मैचों में 66 सिक्स लगाए हैं। जबकि पहले नंबर युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 58 टी-20 में 74 सिक्स लगाए हैं। 

4. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 260 रनों का स्कोर बनाया। जो टी-20 में ये टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर है। अगर टीम इंडिया 4 रन और बना लेती तो वो टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बन जाती। इससे पहले टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर 244 रन था, जो उसने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। 

5. इसके अलावा टी-20 मैचों के शुरुआती 10 ओवरों में टीम इंडिया के सबसे बड़े स्कोर की बात करें, तो ये रिकॉर्ड भी उसने अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर शुरुआती 10 ओवरों में 117 रन बनाए, जो 10 ओवरों में टीम इंडिया का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। 

6. इस मैच में ओपनिंग बैट्समैन रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर 165 रन जोड़े, जो टी-20 में टीम इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ 75 रनों का था, जो 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बनाया था। 

7. इसके अलावा रोहित शर्मा ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है। रोहित ने इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 64 सिक्स लगाए हैं, जबकि एबी डिविलियर्स ने 2015 में 63 सिक्स लगाए थे। 

8. दूसरे टी-20 में रोहित शर्मा ने 118 और केएल राहुल ने 89 रन बनाए। अगर इन दोनों के स्कोर को जोड़ दिया जाए, तो टीम इंडिया के 260 रनों में से 207 रन सिर्फ इन दोनों खिलाड़ियों के ही हैं। इसी के साथ ओपनिंग बैट्समैन की तरफ से इतना बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीन स्मिथ और लूट्स बॉसमन के नाम था, जिन्होंने मिलकर अपनी टीम के लिए 182 रन बनाए थे। 

9. टीम इंडिया ने इस मैच में 260 रनों का स्कोर बनाया, जिसमें से 210 रन तो सिर्फ चौके और सिक्स से ही बनाए हैं, जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है। इस मैच में टीम इंडिया के बैट्समैन ने 21 चौके और 21 सिक्स लगाए। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका टीम के नाम था, जिन्होंने 2007 में केन्या के खिलाफ खेलते हुए चौके और सिक्स की मदद से 186 रन बनाए थे और 260 रनों का ही टारगेट दिया था। 

10. इस मैच में टीम इंडिया ने 21 सिक्स लगाए और टी-20 की एक इनिंग में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इन 21 सिक्स में से रोहित शर्मा ने 10 और केएल राहुल ने 8 सिक्स लगाए हैं। जबकि 2 सिक्स एमएस धोनी और 1 सिक्स हार्दिक पांड्या ने लगाया। 

Created On :   23 Dec 2017 4:47 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story