FIFA Ranking: भारत को विश्व रैंकिंग में 6 स्थान का नुकसान, टॉप-100 से हुई बाहर

Indian football team slips out of top-100 in latest FIFA rankings
FIFA Ranking: भारत को विश्व रैंकिंग में 6 स्थान का नुकसान, टॉप-100 से हुई बाहर
FIFA Ranking: भारत को विश्व रैंकिंग में 6 स्थान का नुकसान, टॉप-100 से हुई बाहर
हाईलाइट
  • बेल्जियम पहले
  • फ्रांस दूसरे
  • ब्राजील तीसरे
  • क्रोएशिया चौथे और इंग्लैंड 5वें नंबर पर कायम
  • भारतीय फुटबाल टीम ताजा विश्व रैंकिंग में 6 स्थान नीचे खिसक कर 103वें पायदान पर पहुंची

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय पुरुष फुटबाल टीम फीफा की ओर से गुरुवार को जारी हुई ताजा विश्व रैंकिंग में 6 स्थान नीचे खिसक कर 103वें पायदान पर पहुंच गई है। सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम के अब 1219 अंक हैं और वह टॉप-100 से बाहर हो गई है। भारतीय टीम AFC एशियन कप में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बहरीन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इसके बाद कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। एशिया कप से पहले भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में 97 वें नंबर पर थी।

AFC एशियन कप का खिताब जीतने वाली कतर ने रैंकिंग में 38 पायदानों की छलांग मारी है। कतर अब विश्व रैंकिंग में 55वें नंबर पर पहुंच गई है। AFC एशियन कप के फाइनल तक पहुंचने वाली जापान को 23 स्थानों का जबकि दक्षिण कोरिया को 15 स्थानों का फायदा हुआ है। ईरान 7 पायदान ऊपर उठकर एशिया में टॉप पर पहुंच गया है।

भारत AFC रैंकिंग में 18वें स्थान पर आ गया है। फुटबाल की ताजा विश्व रैंकिंग में टॉप-20 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बेल्जियम पहले, फ्रांस दूसरे, ब्राजील तीसरे, क्रोएशिया चौथे और इंग्लैंड 5वें नंबर पर कायम हैं।
 

Created On :   8 Feb 2019 4:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story