इंडियन ऑइल ने पुणे में शुरू की डीजल की ‘होम डिलिवरी’

Indian Oil Corp Starts Doorstep Delivery Of Diesel
इंडियन ऑइल ने पुणे में शुरू की डीजल की ‘होम डिलिवरी’
इंडियन ऑइल ने पुणे में शुरू की डीजल की ‘होम डिलिवरी’

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्प (IOC) ने पुणे में डीजल की होम डिलिवरी की प्रायोगिक शुरुआत की है। यह अपने आप में इस प्रकार की नई सुविधा है। कंपनी ने इसे "doorstep delivery of fuel" नाम दिया है। इस बात की घोषणा स्वंय कंपनी ने ट्वीट कर दी है। इस ट्वीट में कंपनी ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है। इसमें फ्यूल टैंकर की तस्वीर भी है। ट्रक में एक टंकी भी लगी हुई है। इसके जरिए ही शहर में लोगों को डीजल की होम डिलिवरी की जाएगी। माना जा रहा है कि कंपनी का लक्ष्य निकट भविष्य में इस सेवा को देश के अन्य हिस्सों में भी शुरू करने की है। कंपनी के चेयरमैन संजीव सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 


पिछले साल सितंबर में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था "आईटी और दूरसंचार क्षेत्र में तकनीकी प्रगति का उपयोग करते हुए हम जल्द ही डीजल और पेट्रोल की ऑनलाइन होम डिलीवरी शुरू कर देंगे।" 

 

 


 

Created On :   21 March 2018 4:20 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story