नासा के डीप स्पेस मिशन पर जाएंगे राजा चारी

Indian origin Raja Chari selected for NASA space mission
नासा के डीप स्पेस मिशन पर जाएंगे राजा चारी
नासा के डीप स्पेस मिशन पर जाएंगे राजा चारी

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अगले अर्थ ऑर्बिट और डीप स्पेश मिशन के लिए 18 हजार से ज्यादा कैंडीडेट्स में भारतीय मूल के राजा चारी को चुना है. राजा चारी यूएस एयरफोर्स में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। वे नासा के मिशन में जाने वाले 12 सदस्यीय टीम के मेंबर होंगे. इससे पहले भारतीय मूल की कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स भी नासा के स्पेस मिशन पर जा चुकी हैं।

राजा चारी ने एमआईटी से मास्टर्स डिग्री ली है. वे यूएस नेवल टेस्ट पायलट स्कूल के ग्रैजुएट हैं. इसी साल अगस्त से इनकी ट्रेनिंग शुरू होगी, जो 2 साल तक चलेगी। इसके बाद एस्ट्रोनॉट्स को इंटरनेशनल स्पेस सेंटर (ISS) से स्पेसक्राफ्ट के साथ मिशन पर भेजा जाएगा।
सिलेक्शन प्रॉसेस में ऐसे कैंडिडेट्स को तरजीह दी गई। जिन्होंने एस्ट्रोनॉटिक्स की पढ़ाई की और 1000 घंटे की उड़ान का एक्सपीरियंस लिया हो। साथ ही फिजिकल फिटनेस भी देखी गई।

नासा की टीम में 7 पुरुष और 5 महिलाएं हैं। इनमें से 6 मिलिट्री अफसर, 3 साइंटिस्ट, 2 डॉक्टर और एक इंजीनियर है। करीब 20 साल बाद नासा ने इतने बड़े पैमाने पर एस्ट्रोनॉट की भर्ती की।

Created On :   8 Jun 2017 11:08 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story