राष्ट्रपति चुनाव: 90 नामांकन रद्द, कोविंद और मीरा में सीधा मुकाबला

Indian presiden election 2017, clash between ramnath kovind and meira kumar
राष्ट्रपति चुनाव: 90 नामांकन रद्द, कोविंद और मीरा में सीधा मुकाबला
राष्ट्रपति चुनाव: 90 नामांकन रद्द, कोविंद और मीरा में सीधा मुकाबला

एजेंसी, नई दिल्ली। 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए नाम वापस लेने का आज शनिवार को आखिरी दिन था। कोविंद और मीरा कुमार को छोड़कर इस पद की रेस में शामिल होना चाह रहे 90 अन्य उम्मीदवारों के नामांकन पर्चों को जांच के दौरान खारिज कर दिया गया। अब राष्ट्रपति पद की रेस में बस दो ही उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार शामिल रह गए हैं।

इसी के साथ देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष समर्थित मीरा कुमार के बीच सीधे मुकाबले को लेकर मंच तैयार हो चुका है। इन चुनावों के लिए संसद सदस्य हरे रंग के मतपत्र का इस्तेमाल कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जबकि राष्ट्रपति पद के चुनावों में विधायक गुलाबी रंग के मतपत्र का इस्तेमाल करेंगे। मतपत्रों की छपाई की प्रक्रिया भी कल रविवार से शुरू हो जाएगी।

Created On :   1 July 2017 4:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story