भारतीय वैज्ञानिक इटली स्थित आईसीटीपी के नए निदेशक होंगे

Indian scientists will be new director of ICTP based in Italy
भारतीय वैज्ञानिक इटली स्थित आईसीटीपी के नए निदेशक होंगे
भारतीय वैज्ञानिक इटली स्थित आईसीटीपी के नए निदेशक होंगे
हाईलाइट
  • उनके चचेरे भाई हामिद दाभोलकर ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी
  • प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक डॉ. आतिश श्रीपाद दाभोलकर इटली के ट्राइस्टे स्थित अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स (आईसीटीपी) के नए निदेशक होंगे
पुणे, 1 अगस्त (आईएएनएस)। प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक डॉ. आतिश श्रीपाद दाभोलकर इटली के ट्राइस्टे स्थित अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स (आईसीटीपी) के नए निदेशक होंगे। उनके चचेरे भाई हामिद दाभोलकर ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।

कोल्हापुर में जन्मे डॉ. आतिश श्रीपाद दाभोलकर जाने-माने तर्कवादी डॉ. नरेंद्र दाभोलकर के भतीजे हैं।

पद्मश्री से सम्मानित नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इटली में दो दिन पहले अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स ने एक बयान में कहा, आईसीटीपी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय थीअरेटिकल फिजिसिस्ट आतिश श्रीपाद दाभोलकर की नियुक्ति नए निदेशक के रूप में की गई है। वह 2009 से पद पर बने हुए फर्नाडो क्वेवेदो का कार्यभार संभालेंगे।

वर्तमान में दाभोलकर आईसीटीपी के हाई एनर्जी, कॉस्मोलॉजी और एस्ट्रोपार्टिकल फिजिक्स सेक्शन की अध्यक्षता कर रहे हैं। वह नवंबर में अपना नया कार्यभार संभालेंगे।

--आईएएनएस

Created On :   1 Aug 2019 3:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story