शेयर बाजार ने बनाया नया कीर्तिमान

Indian Share Market establish new records
शेयर बाजार ने बनाया नया कीर्तिमान
शेयर बाजार ने बनाया नया कीर्तिमान

एजेंसी, मुंबई. विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच अच्छे मानसून के प्रति निवेशकों की मजबूत सकारात्मक धारणा होने से पूंजीगत वस्तु और सीडीजीएस समूह में हुई लिवाली के दम पर बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने नया कीर्तिमान बनाते हुए 36.20 अंक की बढ़त के साथ 31,309.49 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.22 प्रतिशत यानी 21.60 अंकों के उछाल के साथ 9,675.10 अंक के स्तर पर पहली बार पहुंचा।

बीते सप्ताह शनिवार को हुई जीएसटी परिषद की 15वीं बैठक के फैसलों से निवेशकों पर अच्चा असर पड़ा जिससे सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 1.45 अंक की मामूली तेजी के साथ 31,274.74 अंक पर खुला । निक्की द्वारा जारी मासिक रिपोर्ट में निक्की सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक अप्रैल के 50.2 से तेजी से बढता हुआ मई में 52.2 पर हो गया जिससे कारोबार के दौरान सेंसेक्स 31,355.42 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कारोबार के दौरान यह 31,198.22 अंक के निचले स्तर तक उतरा। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,309.49 अंक पर बंद हुआ।

कारोबारियों के अनुसार पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक में सेवा क्षेत्र की रफ्तार तेज होने से निवेशकों का रुझान शेयर बाजार में बना हुआ है लेकिन इस पर मुनाफावसूली का दबाव भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है। निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा। निफ्टी की शुरुआत 2.80 अंक की मामूली बढ़त के साथ 9,656.30 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह 9,640.70 अंक के निचले स्तर और 9,687.20 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति पर यह 0.22 प्रतिशत चमककर 9,675.10 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह मंझोली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई। बीएसई का मिड कैप 0.15 प्रतिशत यानी 22.58 अंक चढ़कर 14,824.06 अंक पर और स्मॉल कैप 98.78 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,409.95 अंक पर बंद हुआ । बीएसई में कुल 2,864 कंपनियों कारोबार हुआ, जिनमें से 1,438 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,237 गिरावट में रहे। शेष 189 कंपनियों के शेयर स्थिर रहे । अर्चना/शेखर जारी/ वार्ता

Created On :   5 Jun 2017 12:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story