मिशन महाउड़ान: ISRO ने PSLV-C43 से लॉन्च किए 31 सैटेलाइट, भारत का HySIS करेगा पृथ्वी की निगरानी

मिशन महाउड़ान: ISRO ने PSLV-C43 से लॉन्च किए 31 सैटेलाइट, भारत का HySIS करेगा पृथ्वी की निगरानी
हाईलाइट
  • 23 सेटेलाइट अमेरिका के हैं और बाकी ऑस्ट्रेलिया
  • कनाडा
  • कोलंबिया
  • फिनलैंड
  • मलेशिया
  • नीदरलैंड और स्पेन के हैं।
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान ISRO ने लांच किए 31 सैटलाइट
  • हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटलाइट (HySIS) और 8 देशों के 30 दूसरे सैटलाइट शामिल हैं।

डिजिटल डेस्क, श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा से अपने पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हिकल (PSLV) C 43 द्वारा 31 सैटलाइट को लॉन्च कर दिया है। इसे आन्ध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 9 बजकर 58 मिनट में छोड़ा गया। इसमें भारत का हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटलाइट (HySIS) और 8 देशों के 30 दूसरे सैटलाइट शामिल हैं। इनमें से 23 सेटेलाइट अमेरिका के हैं और बाकी आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन के हैं।

बता दें कि ISRO ने बुधवार को कहा था कि सैटेलाइट को छोड़ने की उल्टी गिनती बुधवार की सुबह 5.58 बजे शुरू हुई और चौथे चरण के इंजन में ईंधन भरने के साथ प्रक्षेपण की दिशा में कार्य सुचारू ढंग से प्रगति में है। ISRO के अनुसार, (PSLV) 380 किलोग्राम भार वाले हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट (एचवाईएसआईएस) और 30 अन्य उपग्रहों के साथ गुरुवार को सुबह 9.58 बजे अंतरिक्ष के लिए रवाना होगा। 30 अन्य विदेशी उपग्रहों का कुल वजन 261.5 किलोग्राम है।

 

 

Created On :   29 Nov 2018 6:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story