Indonesia masters 2019: सिंधू, सायना और श्रीकांत दूसरे दौर में पहुंचे 

indonesia masters 2019: PV Sindhu, Saina Nehwal and Kidambi Srikanth reached in the second round
Indonesia masters 2019: सिंधू, सायना और श्रीकांत दूसरे दौर में पहुंचे 
Indonesia masters 2019: सिंधू, सायना और श्रीकांत दूसरे दौर में पहुंचे 
हाईलाइट
  • पारुपल्ली कश्यप और बी.साई प्रणीत पहले दौर में ही हार कर टूर्नामेंट से बाहर
  • पुरुष डबल्स में मनु अत्री और बी.सुमिथ रेड्डी की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंची
  • महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर

डिजिटल डेस्क, जकार्ता। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू, सायना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं पारुपल्ली कश्यप और बी.साई प्रणीत पहले दौर में ही हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं पुरुष डबल्स में मनु अत्री और बी.सुमिथ रेड्डी की जोड़ी ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। 

रियो ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधू और चीन की ली झुइरुई के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। टूर्नामेंट के पहले दौर के इस मुकाबले में सिंधू ने झुइरुई को 22-24, 21-8, 21-17 से मात देकर दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की की। अब दूसरे दौर में सिंधू का सामना इंडोनेशिया की जॉर्जिया मारिस्का टनजुंग से होगा। जिन्होंने जापान की आया ओहोरी को 18-21, 21-18, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है। 

महिला एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-9 सायना ने इंडोनेशिया की दीनार देयाह ऑस्टिन को हराया। पहले दौर में लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सायना ने वर्ल्ड नंबर-50 दीनार को 49 मिनटों तक चले मुकाबले में 7-21, 21-16, 21-11 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। अब दूसरे दौर में सायना का मुकाबला एक अन्य इंडोनेशियाई खिलाड़ी फिटरियानी से होगा। वहीं पुरुष एकल वर्ग में श्रीकांत ने मलेशिया के चोंग वेई फेंग को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। श्रीकांत ने पहले दौर के मुकाबले में फेंग को 21-12, 21-18 से हराया। अब दूसरे दौर में श्रीकांत का मुकाबला जापान के केंटो निशिमोटो से होगा। 

पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में मनु और सुमित की जोड़ी ने डेनमार्क की निकलास नोहर और मैड्स पिएलेर कोल्डिंग की जोड़ी को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वर्ल्ड नंबर-27 जोड़ी मनु और सुमित ने निकलास और कोल्डिंग जोड़ी को 14-21, 21-19, 21-15 से हराया। अब दूसरे दौर में मनु और सुमित की जोड़ी का सामना गुरुवार को डेनमार्क की किम एस्ट्रप और एंडर्स साकरूप की जोड़ी से होगा। 

अन्य पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में कश्यप को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें पहले दौर के मुकाबले में में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग ने 21-12, 21-16 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसके अलावा वर्ल्ड नंबर-22 प्रणीत पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में वर्ल्ड नंबर-5 चीन के चेन लोंग ने 21-12, 21-16 से हराया और टूर्नामेंट से बाहर किया। इसके अलावा, महिला युगल वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की अनुभवी भारतीय जोड़ी को भी निराशा हाथ लगी है। उन्हें थाईलैंड की जोंगकोप्लाह किथिथाराकुल और राविंदा प्राजोंगजाई की जोड़ी ने पहले दौर में 21-14, 21-14 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। 

Created On :   24 Jan 2019 5:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story