इंदौर: चार मंजिला होटल गिरने से 10 की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

इंदौर: चार मंजिला होटल गिरने से 10 की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंदौर में शनिवार को एक चार मंजिला होटल की इमारत ढहने के हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज एम वाय अस्पताल में चल रहा है। अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दब होने की आशंका है और प्रशासन की और से राहत व बचाव का काम जारी है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसा सरवटे बस अड्डे के पास हुआ। बिल्डिंग को भरभराकर गिरने में महज 20 सेकंड का वक्त लगा। मरने वालों में होटल मैनेजर भी है।

 



यह हादसा शनिवार रात 9 बजकर 30 मिनट पर हुआ, जब चार मंजिला इमारत अचानक से ढह गई। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त होटल में कितने लोग मौजूद थे इसका पता अभी नहीं लग पाया है। हादसे वाली जगह के बगल में बस अड्डा होने से यहां भीड़ ज्यादा थी। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की मदद में जुट गए। 

 

 

 

सरकार ने किया मदद का ऐलान

हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50-50 हजार की राहत राशि दी जाएगी।

 

 

 

 

 

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश


कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री निशांत वरवड़े ने सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में भवन गिरने के हुए हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं । यह जांच अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ( पूर्व क्षेत्र ) द्वारा की जाएगी ।

 

  • बिल्डिंग करीब 80 साल पुरानी बताई जा रही है।
  • लोगों का कहना था कि लॉज में करीब 7-8 कर्मचारी काम करते थे, लॉज सस्ती थी जिसके कारण वह रुकने वाले लोगों की संख्या भी ज्यादा रहती थी।
  • यह हादसा सरवटे बस स्टैंड के पास हुआ।
  • मलबे में कार भी नजर आ रही थी लेकिन उसे निकालने के लिए जेसीबी नहीं थी। 
  • एक घंटे बाद रात करीब 10 बजे तीन जेसीबी मशीन आई जिसके बाद कार को निकालने का काम शुरू हो सका।
  • प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार होटल के आसपास शाम को अच्छी खासी भीड़ थी। यदि उस दौरान हादसा हो जाता तो ज्यादा जनहानि की संभावना होती। 
  • शाम को दुकानों में भी काफी भीड़ होती है।
  • इंदौर में किसी होटल के गिरने की यह पहली घटना बताई जा रही है। 
  • इसके पहले इंदौर में 40 साल पूर्व अवैध शराब कांड हुआ था, जिसमें कई लोग मारे गए थे। उस घटना के बाद यह बड़ी घटना हुई है।

Created On :   31 March 2018 6:20 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story