हाईलाइट
  • कुपवाड़ा में दो घुसपैठिए जो पाकिस्तान से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे
  • उन्हें भी मार गिराया।
  • भारतीय सेना ने मंगलवार को अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक आतंकी को ठेर कर दिया।
  • मारे गए आतंकी के पास से सेना ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। भारतीय सेना ने मंगलवार को अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक आतंकी को ढेर कर दिया, जबकि कुपवाड़ा में दो आतंकी जो पाकिस्तान से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें भी मार गिराया। अखनूर में मारे गए आतंकी के पास से सेना ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। बता दें कि राज्य के पंचायत चुनाव को बाधित करने और क्षेत्र में दहशत फैलाने के मकसद से आतंकियों द्वारा लगातार कोशिशें की जा रही हैं। पिछले चार दिनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में भारतीय सेना के 4 जवान भी शहीद हो गए हैं। 

डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कोलोनेल देवेंदर आनंद ने कहा कि अखनूर सेक्टर के पल्लनवाला इलाके में हथियारों के साथ एक आतंकी को देखा गया था। सेना के जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ में आतंकी को मार गिराया गया। मारे गए आतंकी के पास से 5 पिस्टल, 60 बुलेट, एके असॉल्ट राइफल, 234 राउंड एम्यूनिशन के साथ 2 एके राइफल मैगजीन्स, 15 ग्रेनेड और IED के 12 फ्यूज मिले हैं। इस कार्रवाई के दौरान पूरे क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने घेर लिया और आम नागरिकों के वहां जाने पर रोक लगा दी। सुरक्षा के मद्देनजर अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

उधर, कुपवाड़ा जिले के केरन में पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया। आतंकियों को ढेर करने के बाद सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है।

बता दें कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान सीजफायर का सहारा लेता है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले की कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में सेना के जवान लांस नाइक एंटनी सेबेस्टियन केएम शहीद हो गए थे। वहीं नौशेरा सेक्टर में की गई फायरिंग में रविवार को 29 साल के गोसावी केशव शहीद हो गए थे। वह महाराष्ट्र के नासिक जिले के रहने वाले थे। जबकि शनिवार को सुंदबानी सेक्टर में 21 साल के वरुण कैथल शहीद हो गए। वह जम्मू-कश्मीर में सांभा जिले के मावा-राजपुरा इलाके में रहते थे।

मालूम हो कि पिछले आठ सालों की तुलना में इस साल पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। एक आरटीआई के जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि सात महीनों में 52 जान गई है और 232 लोग घायल हुए है। पाकिस्तान ने इस साल 1435 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।

     

Created On :   13 Nov 2018 4:22 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story