बैंकों एवं एटीएम में हाई क्वॉलिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाएं, सिक्योरिटी गार्ड मुस्तैद रखें

Install high quality cctv at banks and atm said sp amit kumar singh
बैंकों एवं एटीएम में हाई क्वॉलिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाएं, सिक्योरिटी गार्ड मुस्तैद रखें
बैंकों एवं एटीएम में हाई क्वॉलिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाएं, सिक्योरिटी गार्ड मुस्तैद रखें

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बैंकों एवं एटीएम में बढ़ रहीं चोरी की वारदातों को देखते हुए एसपी ऑफिस में सभी नेशनल, सहकारी व प्राइवेट बैंक शाखाओं के मैनेजरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें एसपी अमित कुमार सिंह ने सभी बैंक मैनेजरों को प्रत्येक बैंक शाखा तथा एटीएम में हाई क्वॉलिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं सिक्योरिटी गार्ड को 24 घंटे मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने रात्रि के समय तैनात होने वाले सुरक्षा गार्डों की बीच में जांच करते रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई भी आशंका होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें। एसपी ने खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक शाखाओं एवं एटीएम पर ज्यादा निगरानी रखने के सुझाव भी दिए। उन्होंने एटीएम मशीनों एवं बैंकों में घटना की जानकारी देने वाले अलार्म भी लगाए जाने के सुझाव दिए। बैठक में सभी एएसपी, सीएसपी तथा थाना प्रभारी सहित बैकों के प्रबंधक उपस्थित रहे। 
 

आवारा घूमने पर रेड कार्ड मिलेगा

स्कूलों व कॉलेजों के साथ पान के ठेलों एवं पार्क में आवारा घूमने वाले युवकों एवं युवतियों को अब रेड कार्ड दिया जायेगा। यह रेड कार्ड उनके माता-पिता को देकर जानकारी दी जायेगी कि उनके बेटे-बेटी क्या हरकतें कर रहे हैं। यही नहीं ऐसे नाबालिग चाहे वे किशोर हों या किशोरी उनको भी रेड कार्ड देकर उनके परिजनों को कहा जायेगा  कि वे अपने बच्चों का ध्यान रखें, ताकि उन्हें अपराधों व अपराधियों से बचाया जा सके। यह निर्देश एसपी अमित सिंह ने कंट्रोल रूम में आयोजित कोड रेड की बैठक में दिये। बैठक में एएसपी राजेश त्रिपाठी एवं संजीव उइके के अलावा कोड रेड प्रभारी अरुणा वाहने एवं उनकी टीम मौजूद थी। एसपी ने यह भी कहा है कि सबसे ज्यादा ध्यान नाबालिगों पर दिया जाये, ताकि उनके साथ होने वाले अपराधों में कमी लाई जा सके। इसके लिए अब एक नया तरीका खोजा गया है। इससे अभिभावकों को भी पता चल सकेगा कि उनके बच्चे क्या गुल खिला रहे हैं। इसके अलावा पार्क में बेवजह घूमने वाले नाबालिग व बालिगों से भी पूछताछ कर उनके अभिभावकों को सूचना दी जायेगी। बच्चों व महिलाओं से सम्बंधित अपराधों में कमी कैसे लायी जाये उस पर भी गश्त बढ़ाने की बात एसपी ने की है। 
 

Created On :   27 July 2019 7:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story