कांग्रेस में टिकट के लिए 29, 30 और 31 जुलाई होगा इंटरव्यू, बागी विधायकों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

Interview will be held on 29, 30 and 31 July for congress candidate tickets
कांग्रेस में टिकट के लिए 29, 30 और 31 जुलाई होगा इंटरव्यू, बागी विधायकों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
कांग्रेस में टिकट के लिए 29, 30 और 31 जुलाई होगा इंटरव्यू, बागी विधायकों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक जिन पार्टी नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सामने आवेदन किया, उनको आगामी 29, 30 व 31 जुलाई को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। यह इंटरव्यू जिला मुख्यालय पर लिए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव गणेश पाटील ने बताया कि महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए थे। उन्होंने दावा किया कि राज्यभर से बड़ी संख्या में टिकट के लिए आवेदन आए हैं। आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू के लिए 29, 30 व 31 जुलाई की तिथि तय की गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बाला साहेब थोरात ने जिलावार इंटरव्यू के लिए हर जिले के लिए दो-दो निरीक्षक नियुक्त किए हैं। ये निरीक्षक इच्छुक उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को सौपेंगे। 

बागी विधायकों के खिलाफ युवक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - मुंबई के होटल में ठहरे हैं कर्नाटक के 15 विधायक 

कर्नाटक में चल रही राजनीतिक अस्थिरता के बीच महानगर के पवई इलाके में स्थित रेनिसेंस होटल के बाहर मंगलवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस होटल में कांग्रेस-जेडीएस के 15 बागी विधायक 6 जुलाई से ठहरे हुए हैं। कांग्रेस विधायकों से मिलने के लिए होटल में दाखिल हुए युवा कांग्रेस के 30 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया पवई पुलिस स्टेशन में ले जाकर उन्हें कुछ देर बिठाए रखा गया और फिर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रिहा कर दिया गया। मुंबई युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूरज सिंह ठाकुर ने कहा कि होटल एक सार्वजनिक जगह है। हम अपनी पार्टी के विधायकों से मिलना चाहते थे लेकिन यहां आर्थर रोड और तिहाड जैसी जेलों से भी ज्यादा तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। करीब 350 कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे। ठाकुर ने बताया कि बातचीत के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को होटल में जाकर विधायकों से मिलने की इजाजत दी लेकिन वे लोग जैसे ही अंदर गए उन्हें हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने कहा कि विधायकों को न उनकी पार्टी के नेताओं से मिलने दिया जा रहा है और न ही मीडिया से उन्होंने कोई बातचीत की है। पुलिस विधायकों का एक पत्र दिखा रही है लेकिन हम कैसे भरोसा करें कि यह जबरन नहीं लिखाया गया है। ठाकुर ने कहा कि मुंबई जैसे शहर में इतने दिनों से विधायक पांच सितारा होटल में ठहरे हुए हैं इसके लिए पैसे कहां से आ रहे हैं क्या कालेधन के खिलाफ लड़ाई का दावा करने वाली भाजपा यहां अपना कालाधन लगा रही है।  

Created On :   23 July 2019 3:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story