अब IRCTC देगा 'उधारी' पर टिकट

irctc started book now pay later service can book tickets on credit
अब IRCTC देगा 'उधारी' पर टिकट
अब IRCTC देगा 'उधारी' पर टिकट

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. आईआरसीटीसी ने आपने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई स्कीम की पेशकश की है. अब यात्री क्रेडिट पर टिकट बुक करा सकेंगे. 

इस स्कीम के तहत यात्री यात्रा के पांच दिन पूर्व टिकट बुक करा सकते हैं और 14 दिनों के भीतर भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ उन्हें 3.5 फीसदी का सर्विस चार्ज देना होगा. इस स्कीम के लिए IRCTC ने मुंबई की एक कंपनी ईपेलेटर से हाथ मिलाया है. आईआरसीटीसी के प्रवक्ता संदीप दत्ता ने कहा कि इस सेवा के माध्यम से यात्री बिना पैसे के चिंता किए टिकट बुक करा सकेंगे. 

भुगतान न करने पर मिलेगा दंड
अगर कोई यात्री 14 दिनों के अंदर टिकट के पैसे का भुगतान नहीं करता तो आईआरसीटीसी यात्री पर जुर्माना लगाएगा. बार-बार पैसे देने के लिए आनाकानी करने पर आईआरसीटीसी ऐसे यात्रियों को इस सुविधा से हमेशा के लिए वंचित कर देगा. आईआरसीटीसी से टिकट बुक करनेवाले किस यूजर को कितने रुपये तक का टिकट उधार दिया जा सकता है, इसका फैसला उसकी क्रेडिट हिस्ट्री, डिजिटल फुटप्रिंट, डिवाइस इन्फर्मेशन और ऑनलाइन परचेज पैटर्न पर आधारित होगा.

 

Created On :   24 Jun 2017 4:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story