ISSF 2018 Day 12: भारत ने जूनियर पुरुष 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में साधा दो गोल्ड पर निशाना

ISSF 2018 Day 12: India targets two gold at junior mens 25 meter pistol event
ISSF 2018 Day 12: भारत ने जूनियर पुरुष 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में साधा दो गोल्ड पर निशाना
ISSF 2018 Day 12: भारत ने जूनियर पुरुष 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में साधा दो गोल्ड पर निशाना
हाईलाइट
  • उदयवीर सिंह ने जूनियर पुरुष 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीता
  • भारत पदक तालिका में 9 गोल्ड
  • 8 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज सहित कुल 24 मेडल के साथ चौथे स्थान पर है

डिजिटल डेस्क, चांगवोन। 52वें आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप के 12वें दिन गुरुवार (13 सितंबर) को जूनियर पुरुष 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत ने दो गोल्ड मेडल जीते। एक गोल्ड मेडल उदयवीर सिंह ने जूनियर पुरुष 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में हासिल किया, तो दूसरा गोल्ड भारत को इसी स्पर्धा के टीम इवेंट में मिला। 16 साल के उदयवीर ने ना केवल व्यक्तिगत स्पर्धा का गोल्ड जीता,बल्कि टीम स्पर्धा में भी उदयवीर ने गोल्ड जिताने में अहम भूमिका निभाई। उदयवीर ने व्यक्तिगत स्पर्धा में 587 (प्रीसीजन में 291 और रैपिड में 296) का स्कोर बनाकर अमेरिका के हेनरी लेवरेट (584) और कोरिया के ली जेइक्यून (582) को पछाड़कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इसी स्पर्धा में भारत के ही विजयवीर सिद्धू 581 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। तो राजकंवर सिंह संधू ने 568 अंक के साथ 20वां स्थान हासिल किया। 

उदयवीर सिंह, विजयवीर सिद्धू और राजकंवर सिंह संधू की टीम ने 1736 अंक के साथ टीम इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं चीन ने 1730 अंक के साथ सिल्वर जबकि कोरिया ने 1721 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा सीनियर स्पर्धा में शीराज शेख पुरुष स्कीट क्वॉलिफिकेशन के पहले दिन के बाद 49 अंक के साथ आठवें स्थान पर चल रहे हें। अंगद वीर सिंह 47 के स्कोर से 69वें जबकि मेराज अहमद 41 के स्कोर के साथ 79वें स्थान पर हैं। भारतीय टीम 137 अंक के साथ 16वें स्थान पर चल रही है। 

इससे पहले मंगलवार (11 सितंबर) को जूनियर पुरुष स्कीट टीम इवेंट में भारत ने सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं पुरुष स्कीट व्यक्तिगत स्पर्धा में गुरनिहाल सिंह गार्चा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। स्कीट टीम स्पर्धा में गुरनिहाल (119), अनंतजीत सिंह नारुका (117) और आयुष रुद्रराजू (119) की टीम 355 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल कर पाई। इसके अलावा उन्नीस साल के गुरनिहाल ने छह निशानेबाजों के व्यक्तिगत फाइनल में भी जगह बनाई और 46 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। अभी तक भारत की अंजुम मोद्गिल और अपूर्वी चंदेला ही इस प्रतियोगिता से महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में ओलंपिक टिकट हासिल करने में सफल रही हैं। भारत पदक तालिका में 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज सहित कुल 24 मेडल हासिल करके आईएसएसएफ की इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर चल रहा है। यह 2020 ओलंपिक का पहला क्वालिफाइंग टूर्नामेंट भी है। 

Created On :   13 Sep 2018 9:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story