सरकारी विभाग में आधार नामांकन केंद्र लगाना अनिवार्य

It is mandatory to have Aadhaar enrollment center in the government department
सरकारी विभाग में आधार नामांकन केंद्र लगाना अनिवार्य
सरकारी विभाग में आधार नामांकन केंद्र लगाना अनिवार्य

डिजिटल डेस्क, भोपाल. केंद्र एवं राज्य सरकार के वे विभाग एवं संस्थायें, जो आधार नंबर मिलने पर ही अपनी योजनाओं का लाभ देने की अपेक्षा करते हैं या शर्त रखते हैं, उन्हें अब अपने परिसर में आधार नामांकन केंद्र भी स्थापित करने होंगे।

इस संबंध में केंद्र सरकार ने विधिवत प्रावधान कर दिए हैं। नए प्रावधान में कहा गया है कि अब सरकारी विभागों एवं संस्थाओं को अपने परिसर में नामांकन केंद्र स्थापित करना होगा, ताकि ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक आधार हेतु नामांकन नहीं कराया है या अपना आधार विवरण नहीं दिया है उनका नामांकन हो सके।

Created On :   7 July 2017 9:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story