डुअल कैमरे और 4000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iVoomi i2 Lite

iVoomi i2 Lite Launched  in India with Dual Rear Camera Setup.
डुअल कैमरे और 4000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iVoomi i2 Lite
डुअल कैमरे और 4000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iVoomi i2 Lite

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। iVoomi ने इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन i2 Lite लॉन्च कर दिया है। कहा जाए तो ये नया स्मार्टफोन बीते मई में लॉन्च किए गए iVoomi i2 का कमजोर वर्जन है। इस नये स्मार्टफोन के जरिए कंपनी इंडिया के छोटे शहरों में अपनी पैठ जमाना चाहती है। स्मार्टफोन में HD+ फुल व्यू डिस्प्ले है । फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप आता है। 4 रंग मर्करी ब्लैक, गोल्ड, मार्स रेड और नेपट्यून ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। 

 

स्पेसिफिकेशन, फीचर
डुअल सिम वाला iVoomi i2 Lite एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है। फोन में 5.45 इंच का HD+ IPS फुलव्यू डिस्प्ले है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।  स्मार्टफोन में 2 GB रैम दी गई है। फोन को ताकत देता है क्वाड कोर मीडिया टेक एमटी6739 चिपसेट।  स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एक सेंसर है 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। कैमरे के दोनों ही सेंसर सॉफ्ट फ्लैश से लैस हैं।  फोन में फोर पीस स्लिम लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

 

बात करें स्टोरेज की तो iVoomi i2 Lite  में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। आप इस फोन की स्टोरेज को 128GB का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4G VOLTE, WI-FI 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ 4.0, GPS/AGPS, माइक्रो-यूएसबी, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और पी-सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में रियर हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी हैं। फोन की बैटरी 4000 MAH की है। यह 2A फास्ट चार्ज तकनीक को सपोर्ट करती हैं। 

 

 

कीमत

iVoomi i2 Lite को इंडिया में 6,499 रुपये में बेचा जाएगा। ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। यह फोन बिना ब्याज वाले EMI ऑप्शन के साथ भी मिलेगा।

Created On :   6 July 2018 6:17 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story