सरकार और जाट नेताओं में बनी सहमति, आंदोलन स्थगित

Jaat Aandolan: Jipur aagra rout close
सरकार और जाट नेताओं में बनी सहमति, आंदोलन स्थगित
सरकार और जाट नेताओं में बनी सहमति, आंदोलन स्थगित

टीम डिजिटल, भरतपुर.  राजस्थान में जारी जाट आंदोलन को लेकर आखिरकार सरकार और जाट नेताओं में सहमति बन गई। भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति का आंदोलन स्थगित हो गया है। विधायक विश्वेन्द्र सिंह के अनुसार सरकार के साथ वार्ता सफल हो गई है। सरकारी प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग के सचिव बीएल जाटावत ने भी वार्ता को सफल बताया है।

गौरतलब है आंदोलन के कारण शुक्रवार को भरतपुर जिला भी बंद था। आंदोलन अब उग्र हो चला है ​इसलिए कई क्षेत्रों में जिला प्रशासन को धारा 144 लगानी पड़ी थी। वहीं आंदोलन को देखते हुए भरतपुर व आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। अन्य पिछड़ा वर्ग की सर्वे रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेज दी गई थी। लेकिन संघर्ष समिति आरक्षण की लिखित आश्वासन की मांग को लेकर आंदोलन कर रही थे। 

Created On :   24 Jun 2017 3:50 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story