ग्वालियर से खरीदकर लाते थे 20 हजार की पिस्टल, 5 हजार रुपए का कट्टा, 4 तस्कर गिरफ्तार

Jabalpur : Police arrested four arms smugglers, weapons seized
ग्वालियर से खरीदकर लाते थे 20 हजार की पिस्टल, 5 हजार रुपए का कट्टा, 4 तस्कर गिरफ्तार
ग्वालियर से खरीदकर लाते थे 20 हजार की पिस्टल, 5 हजार रुपए का कट्टा, 4 तस्कर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 4 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कारों को उस समय गिरफ्तार किया है, जब तस्कर हथियारों को बेचने की फिराक में खड़े थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 देशी पिस्टल, एक कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों का कहना है कि वे ग्वालियर जिले से 20 हजार रुपए में पिस्टल और 5 हजार रुपए में कट्टा खरीदते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ओबलेश कोरी पिता कोटईया कोरी (तेलगू) उम्र 35 वर्ष निवासी 35 वर्ष निवासी, पुरानी बस्ती रेतनाका कमलेश पटेल का मकान थाना ग्वारीघाट से एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया है। इसके साथ ही शंभू ठाकुर पिता रंजीत ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी टैगोर नगर थाना ग्वारीघाट से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस, आशीष पटेल उर्फ भूरा पिता स्व. राम नारायण पटैल उम्र 39 वर्ष निवासी बरगी रेल्वे स्टेशन के सामने थाना बरगी से एक पिस्टल एक दिंदा कारतूस को बरामद किया है। इसके साथ ही नरबद डेले उर्फ भूरा पिता स्व. मुन्नीलाल डेले (डुमार) उम्र 36 वर्ष निवासी शिवपुरी कजरवारा थाना गौराबाजार के पास एक पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त कया है।  

मुखबिर से मिली सूचना
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भैसासुर रोड मं मैदान के पास कुछ अपराधी प्रवृति के व्यक्ति अवैध हथियार बेचने के फिराक मे ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर तत्काल तय ठिकाने पर दबिश दी गई। इस दौरान चारों आरोपियों ओबलेश कोरी पिता कोटईया कोरी (तेलगू), शंभू ठाकुर पिता रंजीत ठाकुर, आशीष पटेल उर्फ भूरा पिता स्व. राम नारायण पटेल और नरबद डेले उर्फ भूरा पिता स्व. मुन्नीलाल डेले (डुमार) उम्र 36 वर्ष निवासी शिवपुरी कजरवारा थाना गौराबाजार को गिरफ्तार किया है।

बरामद किए अवैध हथियार
पुलिस ने बताया कि आरोपी ओबलेश कोरी के पास से 1 कट्टा, 1-1 कारतूस, शंभू ठाकुर से 1 पिस्टल, 1 कारतूस, आशीष पटेल उर्फ भूरा से 1 पिस्टल, 1 कारतूस, नरबद डेले उर्फ भूरा से 1 पिस्टल, 1 कारतूस रखे हुए पकड़ा गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना केन्ट मे प्रथक-प्रथक धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यावाही करते हुये उक्त हथियार कहां से और कैसे प्राप्त किये के संबंध मे पूछताछ जारी है। पूछताछ पर और भी हथियार बरामद होने की संभावना है।

अपराधी प्रवृत्ति के हैं आरोपी
प्रारंभिक पूछतांछ पर पकड़े गये उक्त आरोपियों ने जिला ग्वालियर से पिस्टल 20 हजार एवं कटटा 5 हजार में लाते थे। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के हैं। ओबलेश कोरी पर थाना गोरखपुर मे मारपीट एवं सामूहिक बलात्कार, शंभू ठाकुर के विरुद्ध थाना गोरखपुर, गढा, केन्ट, सिविल लाईन, ग्वारीघाट मे लूट, डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास एवं अवैध हथियार, आशीष पटैल के विरुद्ध थाना गोरखपुर मे जुआं, शराब, मारपीट, हत्या के प्रयास, एवं नरबद डेले उर्फ भूरा के विरूद्ध थाना गोरखपुर, केन्ट, सिविल लाईन मे जुआं, हत्या के प्रयास, डकैती, पुलिस मुठभेड़ जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। इन सभी आरोपी कुख्यात बदमाश अस्सू ठाकुर गैग के सदस्य हैं।

Created On :   18 April 2019 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story