महिला से दो लाख की लूट, मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने लुटेरों को दबोचा

Jabalpur police catch the accused of loot by mobile location
महिला से दो लाख की लूट, मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने लुटेरों को दबोचा
महिला से दो लाख की लूट, मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने लुटेरों को दबोचा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। खमरिया थाना अंतर्गत मंगलवार दोपहर 12.30 बजे बैंक से दो लाख रुपए निकालकर घर आ रही थी, महिला को दो युवकों ने लूट लिया। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मोबाइल लोकेशन के आधार पर पांच घंटे के भीतर ही दोनों लुटेरों को दबोच लिया गया। लुटेरों के कब्जे से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गई है। एएसपी राजेश तिवारी द्वारा पत्रकार वार्ता में बताया गया कि मंगलवार करीब 12.30 बजे ग्राम पिपरिया इसाई मोहल्ला निवासी 59 वर्षीय शारदा कोल एच  टाइप खमरिया स्थित स्टेट बैंक से 2 लाख रुपए निकालने के बाद पैदल घर आ रही थी। झिरिया मंदिर के पास दो युवकों ने महिला का बैग झीना और भाग निकले। महिला ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पूछताछ की तो दिव्यांग युवक मनोज कोल ने रकम लूटने वाले युवकों का हुलिया बताया। हुलिए के आधार पर पुलिस को पता चला कि करौंदी निवासी निखिल यादव और आनंद नगर निवासी इमरान उर्फ नाटी को मौके पर देखा गया था।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर किया पीछा - पुलिस द्वारा निखिल के दोस्तों ने निखिल के मोबाइल पर बात करना शुरू की। वहीं दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच की टीम लगातार उनकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रही थी। पहली बार उनकी लोकेशन डीआरएम ऑफिस के पास मिली। इसको देखते हुए पुलिस रेलवे स्टेशन पर तैनात कर दी गई। पुलिस ने निखिल को उसके दोस्तों के जरिए रांझी कलारी के पास बुलवाया। जैसे ही दोनों रांझी पहुंचे, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।  
केन्टीन के पीछे छिपाई रकम
 आरोपियों ने लूट के बाद 1.98 लाख रुपए खमरिया केन्टीन के पीछे जमीन में गड़ा दिए। दो हजार रुपए अपने पास रख लिए। बैग को हरदौल मंदिर के पीछे फेंक दिया था। इसके बाद आरोपियों ने दो हजार रुपए की जमकर शराब पी। पुलिस ने केन्टीन के पीछे जमीन में गड़ाए 1.98 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने में एएसपी क्राइम संदीप मिश्रा, सीएसपी अखिल वर्मा, टीआई राकेश तिवारी, मधुर पटेरिया, एएसआई जसवंत सिंह, राजकिशोर अरेले, प्रधान आरक्षक अवधेश ओझा, मार्कडेय, जयनारायण, अजय झारिया, मोती, मोहन सिंह, राजेश सिंह, ज्ञानेन्द्र पाठक, अरुण व्यास, सत्येन्द्र यादव और अश्विनी द्विवेदी का योगदान रहा।

 

Created On :   17 Jan 2018 7:54 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story