दोस्तों के बीच हुआ विवाद, फावड़ा मारकर एक को उतार दिया मौत के घाट

Jabalpur : Two friends murdered their friend in personal dispute
दोस्तों के बीच हुआ विवाद, फावड़ा मारकर एक को उतार दिया मौत के घाट
दोस्तों के बीच हुआ विवाद, फावड़ा मारकर एक को उतार दिया मौत के घाट

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मप्र के जबलपुर जिले में एक युवक की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिले के बरगी थाना क्षेत्र में तीन दोस्तों ने जमकर खाना खाया इसी बीच तीनों आपस में झगड़ा करने लगे। झगड़ा इतना बढ़ा कि दो दोस्तों ने दोस्ती का खून करते हुए अपने ही एक दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग 6:15 बजे ग्वारीघाट गुरूद्वारे के पास नमामी देवी नर्मदा प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। सूचना प्राप्त हुई कि यहां झगड़ा होने के बाद दो व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हैं, जबकि एक व्यक्ति के जमीन में पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी बरगी  आर.डी. द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी  रवि चौहान एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. रायसिंह नरवरिया पहुंचे जहॉ शालू उर्फ आनंद यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मंगेली, रतन सिंह उम्र 19 वर्ष के घायल पड़े हुये मिले, दोनों को साधारण चोटें थी। वहीं कुछ ही दूरी पर गड्ढे में एक व्यक्ति रेत मे दबा हुआ दिखा, जिसे निकलवाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि शंका होने पर शालू एवं रतन सिंह से सघन पूछताछ की गयी तो दोनों ने मृतक का नाम रानू गौड़ जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र का रहना बताया।

इसलिस कर दी हत्या
प्रारम्भिक पूछताछ पर पाया गया कि मृतक रानू एवं रतन सिंह दोने नमामी देवी नर्मदा प्रोजेक्ट का जो बोर्ड बन रहा है, उसमें चौकीदारी तथा शालू उर्फ आनंद यादव सैंटिंग का काम करता है। तीनों आपस मे दोस्त थे, दोपहर लगभग 2 बजे में तीनों ने साथ बैठकर खाना खाया। इसी दौरान किसी बात को लेकर तीनों में विवाद एवं हाथ घूसो से मारपीट होने लगी, शानू यादव एवं रतन सिंह ने पास ही पड़े फावड़े से रानू गौड़ के सिर पर वार कर दिया, गम्भीर चोट आने से रानू गौड की मृत्यु हो गयी तो देनों ने रानू गौड के शव को उठाकर लगभग 20-25 फुट दूर गड्ढे में डाल दिया एवं उपर से रेत एवं मिट्टी डाल दी।

दोनों आरोपी गिरफ्तार
घटित हुंई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपी शालू उर्फ आनंद यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मंगेंली एवं रतन सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी को हिरासत मे लेते हुये दोनो आरेपियो के विरूद्ध थाना बरगी में धारा 302,201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है।

Created On :   5 March 2019 5:08 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story